Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल पांच घंटे रहेगी बत्ती गुल, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग
लोगों को इससे किसी तरह की परेशानी न हो और वह कटौती से पूर्व अपने जरूरी कार्य निपटा लें. इसे देखते हुए विभाग आम सूचना भी जारी करता है.
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कई प्लांट कल पांच घंटे के लिए बंद हो जाएंगे. ऐसा बिजली कटौती के चलते होगा. दरअसल बिजली विभाग कल मरम्मत के चलते पांच घंटे का शटडाउन करेगा. विभाग के मुताबिक कल 30 अप्रैल को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा और अंजोरा इलाके के फीडर में बिजली कटौती की जाएगी.
5 घंटे रहेगा बिजली गुल
बिजली कंपनी के दुर्ग संभाग दफ्तर के ईई एके बिजौरा से मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा और अंजोरा इलाके के फीडर में मेंटिनेंस का कार्य चलेगा. इसके चलते 30 अप्रैल को पांच घंटे बिजली कटौती की जाएगी. मेंटिनेंस का काम सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसे देखते हुए बिजली सप्लाई रोकी जाएगी.
निपटा लें जरूरी काम
ईई बिजौर ने आगे बताया कि बारिश से पूर्व हर साल बिजली विभाग मेंटिनेंस का कार्य करता है. जिस भी क्षेत्र में मरम्मत का कार्य चलता है, वहां पर बिजली कटौती की जाएगी. लोगों को इससे किसी तरह की परेशानी न हो और वह कटौती से पूर्व अपने जरूरी कार्य निपटा लें. इसे देखते हुए विभाग आम सूचना भी जारी करता है.
इन इलाकों के प्लांट पर रहेगी बिजली गुल
-33केवी रसमड़ा नंबर-1 फीडर के अंतर्गत जय बालाजी इस्पात, मे. पालीबांड, सार्थक मेटल्स आदि.
33केवी रसमड़ा नंबर-2 फीडर के जेडी इस्पात, रमानी आइस्क्रीम, रघुपावर, अतुल ऑक्सीजन, सोना बेवरेज, डी एंड एच इंडिया, सुविधि इस्पात.
33केवी रसमड़ा नंबर-3 फीडर और 33केवी अंजोरा फीडर के अंतर्गत पार्थकोनकास्ट, जेडी फुड, मित्तल इंडस्ट्रीज, नाजस्टील, डेसमेट.
ये भी पढ़ें