Chhattisgarh News: चोरी के तो आपने कई केस सुने और देखे होंगे लेकिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) में एक अजीब ही चोरी का कारनाम हुआ है. यहां पर शातिर चोरों ने किसी आम आदमी नहीं बल्कि एसडीएम के घर में ही डांका डाला है. 


चोरों ने रात के समय एसडीएम के घर में उनके बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरी को अंजाम दिया है. इसके साथ ही चोर वहां से खाने-पीने का सामान भी ले उड़े हैं. वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने एक नाबालिग को इस मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा है.


एसडीएम ने दी यह जानकारी
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज के कुसमी थाना क्षेत्र में कुसमी क्षेत्र के एसडीएम अजय किशोर लकड़ा के सरकारी बंगले में बीती रात चोरी हुई है. 


एसडीएम लकड़ा ने बताया कि बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच उनके घर में किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को हटाकर चोर अंदर आए. इसके बाद उन्होंने घर के बेडरूम की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया और फिर घर में रखा खाने-पीने के सामान ले गए. इतना ही नहीं चोरों ने घर में खड़ी मोटरसाइकिल की बैटरी को भी निकालने की कोशिश की लेकिन वह निकाल नहीं पाए.


अमानवीय: चोरी के आरोप में नाबालिग की जंजीर में बांधकर पिटाई, दिल दहला देने वाला Video आया सामने


ऐसे पता चला चोरी के बारे में


जब एसडीएम की सुबह 5 बजे नींद खुली तो उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने देखा कि बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद था. इसके बाद उन्होंने फोन करके अपने ड्राइवर को बुलाया तो उसने दरवाजा खोला और फिर बंगले में देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला.