Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में नक्सलियों का तांडव जारी है. पिछले चार दिनों से नक्सली (Naxalite) अलग-अलग अंदरूनी इलाकों में लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. पुलिस की नक्सलियों के साथ लगातार मुठभेड़ भी हो रही है. इन 4 दिनों में जहां चार नक्सली मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं तो वहीं सीआरपीएफ कोबरा का 1 जवान शहीद होने के साथ 3 जवान अलग-अलग घटनाओं में घायल हुए हैं. बुधवार को बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग नक्सली घटनाएं हुईं.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पहली घटना नेला कांकेर की है जहां के जंगलों में सर्चिंग पर निकले DRG और CRPF के संयुक्त पार्टी के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. नक्सली जवानों को हावी होता देख वहां से भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का एक हथियार और अन्य दैनिक सामान बरामद किया है. वहीं दूसरी घटना सीतापुर कैम्प टेकमेटला की है जहां गश्त पर निकले जवानों में से दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो. घायल जवानों में इंस्पेक्टर गुकुल चंद जाट को पैर में गहरी चोट लगी है, वहीं कांस्टेबल संजय कुमार को भी पैर में चोट आयी है, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
2 दिन में 3 जवान हुए घायल
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद लगातार पुलिस अंदरूनी क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रही है, 4 दिन पहले ही नक्सलियों के अस्थाई कैम्प में पुलिस के जवानों ने धावा बोलते हुए चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद लगातार इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिल रही थी. बुधवार को भी जवानों की टीम नेला कांकेर इलाके में सर्चिंग पर निकली हुई थी. घात लगाए बैठे नक्सलियों के साथ पुलिस का आमना सामना हुआ, लेकिन जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सली भाग खड़े हुए और इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का एक हथियार भी बरामद किया.
सभी जवानों को किया गया अलर्ट
उन्होंने बताया कि जवानों की दूसरी तीम सीतापुर कैम्प से आगे घने जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, इस दौरान यहां नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्पाइक होल में 2 जवानों का पैर आ गया जिससे जवानों के पैर गंभीर चोट आई है. फिलहाल दोनों जवान सुरक्षित हैं. एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने एक आईईडी भी लगाकर रखा था जिसकी चपेट में आने से एक जवान को सिर और आंख में गंभीर चोट आई है. फिलहाल जवान का इलाज जारी है. एसपी ने कहा कि लगातार नक्सलियों की मौजूदगी के बाद अंदरूनी क्षेत्रों के कैंप और थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. रात में भी जवान गश्त कर रहे हैं और पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं.