Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Olympics) के बाद अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हो रहा है. इसका दौरान रायपुर (Raipur) में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव और छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस युवा महोत्सव में प्रदेशभर के तीन हजार से अधिक प्रतिभागी 38 अलग-अलग विधाओं में शामिल होंगे. इसका आगाज खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) करने वाले है. 


आज से हो रहा है युवा महोत्सव का आगाज


रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित खेल फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कबड्डी और खो-खो के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक-गीत और लोक-नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की प्रस्तुति राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई देगी. साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड-फेस्ट का आयोजन महोत्सव में किया जाएगा.


पहले दिन इन खेलों की होगी प्रतियोगिता 
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान खेल संचालनालय परिसर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक मुख्य मंच में लोकनृत्य और करमा नाच, दूसरे मंच में बस्तरिया नाच इसके अलावा ओपन मंच में राउत नाचा की प्रस्तुति होगी. खेल विभाग की तरफ से बताया गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के 1500 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक लोकगीत और तात्कालिक भाषण, 100 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी और कर्नाटका संगीत, 60 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक तबला और गिटार वादन की प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं खेल संचालनालय के ऊपर के हॉल में दोहपर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता होगी. विश्वविद्यालय खेल परिसर के शारीरिक शिक्षा शिक्षण विभाग खुला मैदान और हॉल में दोपहर 1 बजे से खो-खो, कबड्डी और कुश्ती महिला की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. 
 
इसी महीने खत्म हुआ है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक


गौरतलब है कि इसी महीने 10 जनवरी को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन हुआ है. इसमें प्रदेशभर के लाखों खिलाड़ी शामिल हुए थे. इसी के बाद अब राज्य के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भी राज्य के पारंपरिक खेलों की प्रतिस्पर्धा होगी. इसका रोमांच छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में देखने को मिल चुका है. जिसमे महिलाएं साड़ी पहन कर कबड्डी खेलती दिखी थी. 5 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लिया था.


यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले एक के बाद एक नया दांव चल रहे CM बघेल, अब इन दो योजनाओं को दी मंजूरी