छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में मारे गए तीनों लोग बाइर पर सवार थे. बताया जा रहा है कि बाइक और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.


धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अमृत कुमार (35), रामप्रकाश (24) और भुवनेश्वर ध्रुव (20) शामिल हैं.


कल्लेमेटा गांव से लौट रहे थे तीनों लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्लेमेटा गांव के तीनों ग्रामीण बुधवार रात बाइक से गांव लौट रहे थे. जब वे केरेगांव थाने से कुछ दूरी पर थे तब वे एक ट्रक की चपेट में आ गए. 


हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक की खोज की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Naxalite: पूछताछ के दौरान आया चक्कर, नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी रिम्स में भर्ती


UP Election 2022: आगरा में अपने दरकते किले को बचाने में जुटी BSP, सोशल इंजीनियरिंग के साथ ही सॉफ्ट हिंदुत्व पर दांव