Chhattisgarh News: आज हेलीकॉप्टर से रायपुर घूमेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर, CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 2023 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 78 छात्रों को आज राज्य सरकार हेलीकाप्टर राइड करवाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बच्चों को सुबह 7 बजे रायपुर हेलीपेड बुलाया है.
Honour of Board Exam Topper's: छत्तीसगढ़ में इस साल बोर्ड परीक्षा(Chhattisgarh Board Exam 2023) के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर बच्चे हेलीकॉप्टर राइड (Helicopter Ride) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को शनिवार को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाएगा. रायपुर हेलीपैड में इसकी व्यवस्था की गई है.छात्र अपने पैरेंट्स के साथ सुबह हेलीपेड पहुंच जाएंगे.इसके बाद बारी-बारी से बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर को दिखाया जाएगा.इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आवास पर आयोजित होने वाले एक समारोह में इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.
कितने बच्चों ने बनाई है मेरिट में जगह
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 78 छात्रों को हेलीकॉप्टर से जॉयराईड कराई जाएगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. ये छात्र शनिवार सुबह सुबह 7 बजे से राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर की सवारी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोर्ड परीक्षा के लिए साल भर की कड़ी मेहनत के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. यह प्रोग्राम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे.
टॉपर छात्रों को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए और मेडल
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरिट लिस्ट में शामिल प्रत्येक छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे. इसके साथ मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी प्रदान किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अधिकारियों ने बताया है कि कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. इसके अलाव मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
बच्ची की जिद के बाद सीएम ने करवाई आसमानी सैर
पिछले साल मुख्यमंत्री प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा जताई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवीं में टाप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे. स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की.उस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत ही उसे जॉयराइड कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं में टॉपर लिस्ट में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी कर दी थी.
ये भी पढ़ें