Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शिक्षा विभाग इन दिनों एक्शन मोड में है. अधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्कूल के टीचर और स्टूडेंट की उपस्थित की जानकारी ले रहे हैं. दरअसल, नवंबर महीने से अब तक अफसरों के निरीक्षण में स्कूल के समय में टीचर अनुपस्थित का मामला सबसे ज्यादा सामने आया है, जिनपर विभागीय कार्रवाई की गई है. साथ ही सरगुजा और सूरजपुर जिले में कई टीचरों की सैलरी रोकने की कार्रवाई की गई है. सूरजपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कई टीचरों को अनुपस्थिति की वजह से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन 7 टीचरों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया. इसके बाद उन टीचरों की सैलरी काट दी गई.


इस स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ संजय गुहे ने शुक्रवार को लुण्ड्रा ब्लॉक के हायर सेकंडरी स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया. दोपहर 12 बजे शासकीय हाई स्कूल असकला के अचानक निरीक्षण में स्कूल सुचारू रूप से संचालित पाया गया. स्कूल में स्टूडेंट की उपस्थिति भी अच्छी थी. साथ ही पाया गया कि स्टूडेंट की जीके में अच्छी नॉलेज है. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्टूडेंट्स और टीचरों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने और जिला, राज्य मेरिट में स्थान बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए निर्देश दिया. स्कूल के शिक्षा व्यवस्था और साफ सफाई, रख रखाव के लिए प्रिंसिपल की तारीफ की गई.


प्रिंसिपल की सैलरी रोकने का निर्देश
डीईओ डॉ गुहे ने दोपहर एक बजे हायर सेकंडरी स्कूल बरगीडीह का निरीक्षण किया. यहां 396 में केवल 260 स्टूडेंट उपस्थित पाए गए. वहीं टीचर एलबी चंद्रभान एक्का बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए. इसपर उनकी सैलरी काटने की कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी प्रिंसिपल धीरेंद्र गुप्ता द्वारा गूगल लिंक में चंद्रभान एक्का को उपस्थित दिखाया गया था. इस लापरवाही के लिए प्रभारी प्रिंसिपल का दिसंबर की सैलरी रोकते हुए कार्रवाई की जा रही है. स्कूल में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई. प्रिंसिपल को स्कूल में अच्छी शिक्षा और स्कूल परिसर में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया. टीचरों को निर्देशित किया गया कि स्टूडेंट को नियमित रूप से होम वर्क दिए जाएं. 


जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया कि जिले के सभी प्रिंसिपल से अपील किया गया है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूल में परीक्षा के हिसाब से पढ़ाई कराई जाए. स्टूडेंट्स और टीचरों की स्कूल में रोजाना समय पर और नियमित उपस्थिति अनिवार्य करें. प्रैक्टिल, टेस्ट और होम वर्क पर विशेष ध्यान दिया जाए.



Chhattisgarh News: कांग्रेस को घेरने की तैयारी में बीजेपी, इन मुद्दों को लेकर निकालेगी शंखनाद पदयात्रा