Raipur News: आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार, टमाटर हुआ और 'लाल', आलू-गोभी भी महंगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. आवक कम होने के कारण टमाटर 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में सब्जियां और महंगी हो सकती है.
Vegetable Price in Raipur: चौतरफा महंगाई (Inflation) ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. किसी भी मोर्चे पर आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है. ईंधन से लेकर खाने के तेल और दालों से लेकर सब्जियों के दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर से लेकर आलू तक सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चिल्हर बाजार में टमाटर के दाम ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. टमाटर 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. टमाटर के अलावा अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है. 60-80 रुपये किलो तो गोभी 60 रुपये किलो, बैंगन 30 रुपये किलो बिक रहा है. वही, भिंडी 40 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
आवक कम होने से पड़ा असर
सब्जियों के दाम बढ़ने का कारण आवक कम होना बताया जा रहा है. थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि सब्जियों की आवक कम होने के कारण टमाटर पर इसका खासा असर पड़ा है. आवक कम होने के कारण सब्जी महंगई हो गई है. कहा जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में आवक में सुधार नहीं हुआ तो सब्जियां और महंगी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: