Tomato Price Hike: अंबिकापुर में टमाटर के दाम में लगी आग, कीमत में दस गुना उछाल, जानें- क्या हैं रेट
Ambikapur News: अंबिकापुर के थोक सब्जी व्यापारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पहले सरगुजा के विभिन्न इलाकों से भरपूर टमाटर की आवक होने से 200 से 250 रूपए प्रति ट्रे थोक कीमत था.
Ambikapur News: बारिश की शुरुआती मौसम में टमाटर के भाव में आग लगी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली के बाद अंबिकापुर में भी अब टमाटर का भाव 100 रूपये प्रतिकिलो की दर पर पहुंच गया है. 15 दिन पहले अंबिकापुर में एक ट्रे टमाटर की कीमत 250 रूपए थी, जबकि आज बैंगलोर से पहुंचे टमाटर का थोक भाव 2020 रूपए प्रति कैरेट रहा. 15 दिन में ही टमाटर के भाव में लगभग दस गुना की बढ़ोतरी हो रही है.
एकाएक कीमत में बढ़ोतरी होने से मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के सब्जी का जायका बिगड़ रहा है. टमाटर के अलावा परवल, गोभी, बरबट्टी, करेला, डोड़का, पालक सहित अन्य हरी सब्जियों का दाम भी 35 से 40 रूपए प्रतिकिलो है. एकाएक सब्जियों के दाम में आग लग जाने से गृहणियों की घरेलू बजट बिगड़ने के साथ ही अब साग सब्जियों की मात्रा में कटौती भी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग में टमाटर का सर्वाधिक उत्पादन जशपुर में होता है. इसके अलावा सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर जिले में भी सब्जी उत्पादक किसानों की संख्या काफी है. मगर मौजूदा समय में अब स्थानीय टमाटर काफी कम बचा है और बैंगलोर से इस सीजन में पहली बार टमाटर मंगाना पड़ा. अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः दीपावली तक टमाटर की कीमत में इसी तरह उछाल बना रहेगा.
थोक में ही 80 रुपए किलो
अंबिकापुर के थोक सब्जी व्यापारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पहले सरगुजा के विभिन्न इलाकों से भरपूर टमाटर की आवक होने से 200 से 250 रूपए प्रति ट्रे थोक कीमत था. मगर अब 2020 रूपए में बिक रहा है. उन्होंने बताया कि थोक में भी लगभग 80 रूपए किलो का भाव होने के चलते फुटकर विक्रेताओं के द्वारा सौ से 105 रूपए प्रतिकिलो की दर से बिक्री की जा रही है.
हर रोज दो ट्रक से अधिक की खपत
सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में हर रोज दो ट्रक से अधिक की टमाटर की खपत है. आम तौर पर शहर के थोक सब्जी मंडी कंपनी बाजार में सिलफिली, लुण्ड्रा, दरिमा, अजिरमा, कल्याणपुर, बतौली, लखनपुर, उदयपुर, जशपुर सहित अन्य इलाकों से टमाटर सहित अन्य सब्जियों की आवक होती है. थोक सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक मौजूदा समय में एक-दो दिनों पूर्व से स्थानीय टमाटर की आवक कम होने के साथ किल्लत की स्थिति बनने से कीमत में उछाल आया है. मांग को देखते हुए बैंगलोर से एक ट्रक टमाटर मंगाया गया, जिसका खेप पहुंचने के साथ ही हाथो हाथ थोक में बिक गया.
ये भी पढ़ें