छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में शहीद हुए चार जवानों को जगदलपुर की 80वीं बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई. बीती शाम चारों जवानों के शवों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद रात करीब 9 बजे शहर के नया बस स्टैंड परिसर में स्थित 80वीं बटालियन परिसर में जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि के बाद जवानों के शवों को उनके गांव के लिए भेज दिया गया. श्रद्धांजलि सभा में सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के अलावा बस्तर पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे.


फायरिंग में गई चार जवानों की जान
लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी थी. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जवानों पर फायरिंग एके-47 से की गई थी. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शिविर में जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार जवानों धनजी, राजीब मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई है. इसके अलावा तीन अन्य जवान धनंजय कुमार सिंह, धरमात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा घायल हो गए हैं.


सीआरपीएफ ने जारी किया बयान
उधर, सीआरपीएफ ने सोमवार को कहा कि अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने वाला जवान कथित तौर पर ‘‘भावनात्मक तनाव’’ से गुजर रहा था. इस वजह से अचानक उसने मनोवैज्ञानिक संतुलन खो दिया. सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीआरपीएफ ने घटना के कारण का पता लगाने और उपचारात्मक उपाय के सुझाव देने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.’’



ये भी पढ़ें:


Bihar ITI Counselling 2021: बिहार आईटीआई काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखिए काउंसलिंग से जुड़ी अहम बातें


Madhya Pradesh: सीहोर में अफसरशाही और विधायक के चक्कर में फंसी दिव्यांग महिला, अधिकारी ने मांगा सांसद का लेटर