Jashpur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कड़कड़ाती ठंड के बीच वन्य जीवों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. एक तरफ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में आदमखोर तेंदुए ने हर किसी की नींद उड़ा रखी है. तो वहीं अब जशपुर में हाथी की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिले के पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र में एक नर दंतैल हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला है. यही नहीं हाथी युवक को मारने के बाद उसके शव को फुटबाल बनाकर खेलता रहा. इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में हाथी की दहशत फैल गई है. वहीं वन विभाग हाथी की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. 


हाथी ने साइकिल समेत युवक को उठाकर पटक दिया
दरअसल, सराईटोला निवासी बुद्धनाथ पैकरा अपने रिश्तेदार के यहां पेमला हर्राबाहर गया हुआ था, जो साइकिल से वहां से अपने घर लौट रहा था. इस बीच पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रेडे बिच्छीकानी के जंगल के पास उसका सामना हाथी से हो गया. अचानक हाथी को सामने देखकर युवक दहशत में आ गया और उसने साइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे भागने का मौका नहीं दिया और उसे साइकिल सहित उठाकर पटक दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद हाथी शव के साथ फुटबॉल की तरह खेलता रहा. हाथी घंटों तक शव को उछाल-उछालकर नीचे पटकता रहा. बाद में क्षत-विक्षत लाश छोड़कर हाथी जंगल की ओर निकल गया.


इलाके में फैली दहशत


इधर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे. युवक बुद्धनाथ पैकरा के शव को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मृतक की टूटी हुई साइकिल भी बरामद हुई है जिसे जब्त कर लिया गया है. दंतैल हाथी उस इलाके में मौजूद है इसलिए वन विभाग उसके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दंतैल हाथी अपने दल से भटक कर अकेले घूम रहा है. उन्होंने कहा कि हाथी समूह में रहने वाला जानवर है, इसलिए अकेले होने पर वे बेहद आक्रामक हो जाते हैं. वैसे भी दंतैल हाथी आक्रामक स्वभाव के माने जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: दुर्ग में चोरी करने को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो