(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: कालीचरण की गिरफ्तारी के मुद्दे को BJP ने यूपी चुनाव से जोड़ा, कांग्रेस ने किया पलटवार
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज होने के तीन दिन बाद भी कालीचरण फरार हैं. अब इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने यूपी चुनाव से जोड़कर कांग्रेस पर आरोप लगाया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाले ढोंगी कालीचरण पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एफआईआर दर्ज होने के तीन दिन बाद भी कालीचरण फरार हैं. छत्तीसगढ़ में अब इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने यूपी चुनाव से जोड़कर कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी चुनाव के पर्यवेक्षक हैं और यूपी में ब्राह्मण वोटरों की संख्या काफी है, इसीलिए ब्राह्मण कालीचरण की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
कालीचरण मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में वार पलटवार
बीजेपी के हमले पर कांग्रेस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों में रवाना हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पिता की गिरफ्तारी करवा सकते हैं तो कालीचरण पिता से बड़े नहीं हैं. इधर, रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश टीम रवाना कर दी है और कालीचरण के खिलाफ दो अन्य और धाराएं जोड़ी गई हैं. इसमें समाज में शत्रुता ( घृणा) फैलाने वाली कड़ी धारा भी शामिल है.
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि सारा खेल ब्राह्मण वोट के समीकरण का है. इसके लिए बापू के सम्मान से भी समझौता किया जा रहा है. एफआईआर के 3 दिन से ज्यादा होने के बावजूद अभी तक महाराज कालीचरण की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सिर्फ बयानबाजी हो रही है और महाराज खुलेआम घूम रहे हैं. कार्रवाई नहीं होना इस बात का सूचक है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल गिरफ्तारी नहीं चाहते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में वहां ब्राह्मण वोट है और वोट खिसक ना जाए इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
कालीचरण की गिरफ्तारी और बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता आरपी सिंह सामने आए. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही है. साबर सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगे हुए हैं. बहुत जल्द पुलिस टीम को इस काम में सफलता मिल जाएगी. उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता तो ब्राह्मण नहीं थे. उन्होंने यूपी में विवादित टिप्पणी की थी तो छत्तीसगढ़ में एफआईआर और गिरफ्तारी भी हुई. कालीचरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता से बड़े नहीं हैं. मुख्यमंत्री के पिता की गिरफ्तारी हो सकती है तो कालीचरण जैसे लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित है.
कालीचरण के खिलाफ समाज में शत्रुता फैलानेवाली धारा
रायपुर के एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. धर्म संसद में कालीचरण के भाषण का वीडियो और दूसरे साक्ष्यों के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी गई हैं. इसमें समाज में शत्रुता फैलाने वाली धारा शामिल की गई है. बयान का वीडियो फुटेज जब्त कर लिया गया है. कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और संभावित स्थानों पर टीम गई है. पटेल ने कहा कि कालीचरण के खिलाफ 153 (a), 153 (b) धाराएं भी जोड़ी गई हैं.
आवास मंत्रालय के सचिव Durga Shankar Mishra होंगे Uttar Pradesh के नए चीफ सेक्रेटरी
Manipur सरकार के मंत्री ने थामा BJP का दामन, NPP के कोटे से संभाल रहे हैं खेल मंत्रालय