Jashpur News: अंडमान और मुंबई भागे हत्या के आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे,
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा थानाक्षेत्र में दो साल पहले दो आरोपी एक शख्स की हत्या करने के बाद उसका शव झाड़ी में फेंककर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने दो साल पहले पेड़ काटने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुए हत्याकांड (Murder Case) के दो आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पुलिस (Police) से बचने के लिए अंडमान (Andaman) और मुंबई (Mumbai) की ओर भाग गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया. मामला जिले के बगीचा थानाक्षेत्र का है.
दरअसल, दो साल पहले मृतक अशोक मिंज (Ashok Minj) के खेत लगे सराई पेड़ को रॉबर्ट कुजूर (Robert Kujur) नाम के व्यक्ति ने काट दिया था, जिस पर मिंज और कुजूर के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके अलावा अशोक मिंज के घर के पास शासकीय भूमि पर अजय यादव (Ajay Yadav) नाम के व्यक्ति ने घर बनाने के लिए खंभा गाड़ दिया तो मिंज ने उसे उखाड़ कर फेंक दिया. इस पर रॉबर्ट कुजूर और अजय यादव दोनों मिलकर अशोक मिंज को मारने पीटने लगे.
यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अटारी का BJP से क्या है संबंध? CM भूपेश बघेल ने पूछा सवाल
इस तरह बेरहमी से कर दी हत्या
मारपीट के दौरान आरोपी रॉबर्ट कुजूर ने पुलिया के पास पड़ा एक लकड़ी का डंडा उठाकर अशोक मिंज के सिर पर दे मारा, जिससे अशोक मिंज वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया. रॉबर्ट कुजूर और अजय यादव ने अशोक मिंज को हिला डूलाकर देखा तो वह मर चुका था. इस पर दोनों ने मिलकर अशोक के शव को बाइक में रखकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत के झाड़ के पास फेंक दिया था और फरार हो गए थे.
मामले को लेकर बगीचा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उनकी तलाश शुरू की. शनिवार को दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
थाना प्रभारी ने यह कहा
थाना प्रभारी आरएस पैकरा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. दोनों ने मिलकर मृतक अशोक मिंज के साथ शराब पी और सराई का पेड़ काटने और झोपड़ी का विवाद नशे में खुला तो डंडा से मारपीट कर अशोक को झाड़ी में फेंक दिया था.