Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे युवक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. घटना अर्जुनी थानाक्षेत्र का है. दुर्घटना का शिकार हुए तीनों युवक एक ही बाइक में सवार थे. जिन्हे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया.


दो युवकों की मौत एक का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार यादव, पोखराज ध्रुव और रेमन सिंह मरकाम, ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर धमतरी से कुकरेल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान धमतरी- सिहावा रोड भोयना के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल राकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि पोखराज और रेमन सिंह घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पोखराज को मृत घोषित कर दिया. वहीं रेमन की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है.


गाड़ी की हो रही तलाश
इस घटना के संदर्भ में यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि धमतरी से कुकरेल जाते समय एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, तभी अर्जुनी थाना इलाके के भोयना के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के तुरंत बाद यातायात की टीम और संजीवनी 108 पहुंची. मौके पर 21 साल के युवक राकेश कुमार यादव की मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल थे, जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 20 साल के पोखराज ध्रुव को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक रेमन सिंह मरकाम का इलाज जारी है. तीनों युवक कुकरेल गांव के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अज्ञात गाड़ी की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, राज्य सरकार ने जारी किया ये नया गाइडलाइन


Chhattisgarh News: रमन सिंह का बड़ा आरोप, बोले- 'IPL की तरह छत्तीसगढ़ में IAS और IPS की होती है नीलामी'