एक्सप्लोरर
Advertisement
Gadchiroli News: गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, दोनों की मौत
Gadchiroli News: गढ़चिरौली के एसपी के मुताबिक यह दोनों जवान घोर नक्सल प्रभावित इलाका मरपल्ली पुलिस चौकी में तैनात थे. बुधवार शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था.
Gadchiroli News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा पर स्थित गढ़चिरौली में 2 जवानों में आपसी खूनी संघर्ष के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों जवानों ने अपने-अपने सर्विस राइफल से एक दूसरे पर गोली चलाई, जिससे दोनों की मौत हो गई. ये जवान स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) के थे. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. गढ़चिरौली पुलिस प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के चलते एक-दूसरे पर गोली चलाने की बात कह रही है. साथ ही मामले की विभागीय जांच करने की बात भी कही जा रही है.
गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों जवान घोर नक्सल प्रभावित इलाका मरपल्ली पुलिस चौकी में तैनात थे. बुधवार देर शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर दोनों जवानों ने एक-दूसरे पर अपनी अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही चौकी में मौजूद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में दोनों जवानों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
पहले भी आपसी विवाद में जवानों के बीच चल चुकी है गोली
इस बीच मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद दोनों जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़चिरौली अस्पताल भेजा गया. जवानों के नाम श्रीकांत बेरड़ और नायक बंदु नवथर है. दोनों गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लंबे समय से एसआरपीएफ में तैनात थे. गौरतलब है कि नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के आपसी विवाद के चलते एक-दूसरे पर गोली चलाने की घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी हो चुकी है, हालांकि इस तरह के आपसी विवाद से निपटने के लिए बस्तर पुलिस स्पंदन कार्यक्रम चला रही है, बावजूद इसके आपसी विवाद की वजह से जवानों के एक-दूसरे पर गोली चलाने की वारदात कम नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion