(Source: Poll of Polls)
Watch: शादी में मेहमान बनकर पहुंची थीं महिलाएं, किसी को नहीं हुआ शक, कैश-जेवर लेकर फरार, देखें वीडियो
Chhattisgarh Crime: पीड़ित परिवार ने बताया कि बैग में सोने की 4 अंगूठी, सोने की चेन, 3 चांदी के सिक्के समेत दो लाख रुपए कैश रखा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में चोरी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर चोरों को पकड़ तो रही है लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन जिले में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सिरगिट्टी थाना इलाके से सामने आया है जहां एक शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंचीं युवतियों ने लाखों के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
बैग में था दो लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषण
दरअसल, शहर की कश्यप कॉलोनी निवासी आकाश मलानी प्लास्टिक के घरेलू सामान के व्यवसायी हैं. इनके छोटे भाई आशीष मलानी की शादी हाल ही में संपन्न हुई जिसके बाद 8 जनवरी को तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम शादी भवन में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था. वहां स्टेज के पास कुर्सी पर गहनों और पैसे से भरा बैग (थैला) रखा हुआ था जिसे एक युवती बड़े ही शातिर तरीके से चुराकर वहां से फरार हो गई. घटना रात 12 से 12:45 बजे के बीच की है. वहीं इस मामले में कश्यप फैमिली ने पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार ने बताया कि बैग में सोने की 4 अंगूठी, सोने की चेन, 3 चांदी के सिक्के समेत दो लाख रुपए कैश रखा हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर सिरगिट्टी पुलिस मामला दर्ज करने के बाद शादी भवन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन को बधाई दे रहे हैं. तभी दो युवतियां हॉल में आती हैं और कुछ देर तक इधर-उधर टहलती रहती हैं. इस बीच मौका देखकर एक युवती स्टेज पर चढ़कर बैग लेकर फरार हो जाती है. फुटेज में मैरिज हॉल से निकलने के दौरान दो युवती के साथ एक युवक भी नजर आ रहा है. जो दोनों का साथी लग रहा है.
भीड़भाड़ की वजह से चोरों पर नहीं गया किसी का ध्यान
बता दें कि पार्टी में मेहमानों की भीड़भाड़ होने की वजह से अज्ञात युवतियों पर किसी ने गौर नहीं किया. लोगों को लगा कि वे भी गेस्ट हैं. इसलिए उनकी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया गया. इसी बीच एक युवती लाखों रुपए के गहने और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गई. बैग चोरी करने वाली युवती के साथ एक अन्य युवती और एक युवक भी था. फिलहाल, पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
एक दिन पहले राधाकृष्ण मंदिर में हुई थी चोरी
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सरकंडा थाना इलाके के लिंगियाडीह स्थित राधाकृष्ण मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. आरोपियों ने मंदिर का शटर उठाकर दानपेटी और पंप पार कर दिया था. इस मामले में भी पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दिल्ली में राहुल गांधी से सवाल, इधर छत्तीसगढ़ में सोनी सोरी का बिजली कनेक्शन बहाल