रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. राज्य में पिछले एक सप्ताह से बैठको का दौर चल रहा है. सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इसी के साथ आज 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव लिए तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि दोपहर 12 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कर सकते है.
इन नगरीय निकाय में होंगे चुनाव
बिरगांव, भिलाई, भिलाई चरौदा व रिसाली नगर पालिका में होंगे चुनाव. वहीं पांच नगर पालिका परिषद सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल, खैरागढ़ में भी चुनाव होंगे. इनके अलावा छह नगर पंचायत - प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में आम चुनाव होंगे.
कोरोना संक्रमित मरीज भी चुनाव लड़ सकता है.
इस बार 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में होने वाले आम चुनाव में कोरोना से बचने के उपायाओं के साथ प्रक्रिया पूरी की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव की पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर इस बार निर्वाचन आयोग ने अलग से तैयारी की है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज चुनाव लड़ सकता. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेगा. इस दौरान सुरक्षा और सभी निर्वाचन अधिकारी - कर्मचारियों को भी पीपी किट पहननी होगी.
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की 25 नवंबर को बैठक
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की 25 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठक में शामिल होंगे. बैठक में चुनाव वाले निकाय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी पदाधिकारीगण, पर्यवेक्षक, जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गण शामिल होंगे. निकाय चुनाव के रणनीती तैयार किया जाएगा.वहीं कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव 2021 को लेकर नगरीय निकायवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की है.
ये भी पढ़ें