Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है. खूबसूरत वाटरफॉल्स, घने जंगल और नैसर्गिक गुफाएं (Waterfalls, dense forests and natural caves) यहां पहुचने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाओं के बावजूद इसका प्रचार प्रसार नहीं होने से दुनिया के नजरो में बस्तर की खूबसूरती नहीं दिख पा रही थी. ऐसे में बस्तर जिला प्रशासन के प्रयास से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस्तर पर वीडियो एलबम (video album) बनाया गया है जो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.



छत्तीसगढ़ के इन कलाकारों की है भूमिका




'बस्तर चो गीत' के नाम से बनाये गए इस वीडियो एल्बम को पिछले दो दिनों में अब तक 1 लाख 25 हजार लोगों ने देखा है, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NMDC) और जिला प्रशासन के सहयोग से बनाये गये इस एल्बम को आरुग म्यूजिक ने लॉन्च किया है. इस वीडियो एलबम की खास बात यह है कि इसमें बस्तर की कला, संस्कृति, खान पान और यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ आदिवासी कल्चर की झलक दिखाई गई है. इस गीत को सागर बोस और भुनेश्वर यादव ने लिखा है. जिसे गायक राकेश तिवारी ने अपनी आवाज दी है. वहीं रेप सिंगर अंकित तिवारी ने इसमें रेप किया है. और इसमे विडियो में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने काम किया है. जो मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में देश में प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं. जिनमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की अदिति तिवारी, दुर्ग की अलीशा चंद्राकर और बस्तर की कनिका ध्रुव ने रोल निभाया है.


Petrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली-यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में कितना महंगा हुआ Fuel


बस्तर की कला संस्कृति की दिखी है झलक




इस वीडियो एलबम में बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों को आकर्षक ढंग से दिखाया गया है. जिसमे तीरथगढ़, चित्रकोट, तामड़घूमर और  बीजाकासा वाटरफॉल की खूबसूरती के बीच शूटिंग की गई है.  इस विडियो में बस्तर के प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व को भी दिखाया गया है, यहां का प्रसिद्ध डोकरा आर्ट, बेलमैटल आर्ट, तुम्बा आर्ट को भी दिखाया गया है, बस्तर की पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण और खान-पान की भी झलक देखने को मिल रही है. इनके अलावा दंतेवाड़ा के ढोलकाल पहाड़ से लेकर बैलाडीला के पहाड़ों की खूबसूरती की झलक इसमें देखने को मिल रही है.

पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य




बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि बस्तर में अब भी कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां की खूबसूरती से लोग अंजान है और इस खूबसूरती को देश दुनिया को दिखाने का लक्ष्य रखा गया है. जिस बस्तर को नक्सलवाद के नाम से जाना जाता है उसे पर्यटन के क्षेत्र में पहचान बनाने का प्रयास प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है और इस तरह के वीडियो एलबम का निर्माण कर यहां की प्राकृतिक खूबसूरती  की तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है ताकि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ यहां के ज्यादा से ज्यादा स्थानीय आदिवासयों को रोज़गार भी मिल सके.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: हॉस्टल फीस नहीं भरने पर नर्सिंग की छात्राओं को दिखाया बाहर का रास्ता, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद निकला समाधान