झारखंड से लगे जशपुर जिले में तैनात पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरक्षक अपने साथी के साथ शराब के नशे में चूर दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने वीडियो की पुष्टि भी की है. जिस वीडियो की खुद पुलिस कप्तान ने पुष्टि की है वो वीडियो किसी थाने या चौकी का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरहद पर चौकसी के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का है. पुलिसकर्मी द्वारा ऑन ड्यूटी जाम छलकाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हुए दो वीडियो
एक वीडियो मे चेक पोस्ट पर तैनात आरक्षक सुनील प्रधान एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब के पैग बनाते दिख रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स आरक्षक से उसका नाम पूछ रहा है. आरक्षक अपना नाम सुनील प्रधान बताकर मुंह को छिपाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो मे आरक्षक शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि बैठे-बैठे कुर्सी से नीचे गिर गया. वीडियो मे साफ दिख रहा है कि जिस वक्त वो शराब के नशे मे थे. उनकी सरकारी राइफल जमीन पर गिर रही थी.
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की सरहद झारखंड के गुमला जिले की सीमा से लगी हुई है. इसलिए इस सरहद पर बसे लोदाम गांव मे पुलिस, खनिज और कृषि विभाग का चेक पोस्ट चालू है. अभी हाल मे प्रदेश भर मे धान खरीदी शुरू होने वाली है. इस लिहाज से ये चेकपोस्ट पड़ोसी प्रदेशों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की शराबखोरी से सुरक्षा में सेंध लग सकती है.
जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरक्षक सुनील प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बाकी लोगो की संलिप्तता या अन्य मसले पर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: