दंतेवाड़ा:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर ग्रामीण नये पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में लामबंद हो गए हैं.  लगातार ग्रामीणों की संख्या विरोध प्रदर्शन में बढ़ती ही जा रही है. आज लगभग 10 पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने नाहड़ी गांव में जहां नया पुलिस कैम्प खोला जाना है वहां विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कैंप वापस लेने  के नारे भी लगाए. इस रैली में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष के साथ ही बच्चे और युवा भी शामिल हुए. दरअसल


ग्रामीण नए पुलिस कैंप खोले जाने का कर रहे हैं विरोध


बता दें बीजापुर जिले के सिलगेर की तरह ही नारायणपुर के अबूझमाड़ और दंतेवाड़ा के नहाड़ी गांव में नये पुलिस कैंप का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि उनके गांव में नये पुलिस कैंप खुले जिसके चलते लगातार ग्रामीण इस कैंप के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.वही आज दंतेवाड़ा नाहड़ी कैम्प के विरोध में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर दंतेवाड़ा पुलिस के जवानों के खिलाफ नारेबाजी की और नये कैंप को किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देने की बात कही.


नक्सली गतिविधियों को खत्म करने के लिए खोले जा रहे हैं नए पुलिस कैंप


गौरतलब है कि बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संयुक्त रूप से नक्सल गतिविधियों को समाप्त करने रणनीति बना रहे है और इस दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नये पुलिस कैम्प  खोले जा रहे हैं , लेकिन इस कैम्प  के विरोध में स्थानीय  ग्रामीण लामबंद होने की वजह से पुलिस को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इधर कुछ महीने पहले सिलगेर में नए पुलिस कैम्प के विरोध में बैठे ग्रामीणों पर  पुलिस के जवानों के द्वारा फायरिंग करने के बाद अब धीरे-धीरे पूरे ग्रामीण नए कैंप के विरोध के साथ दोषी जवानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए हैं.


नक्सलियो के दबाव में ग्रामीण कर रेह हैं विरोध 


वहीं इस आंदोलन के बारे में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि कई ग्रामीण कैंप खुलने के समर्थन में है लेकिन कुछ ग्रामीणों पर नक्सली नये कैम्प खुलने  का विरोध करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है.


ये भी पढ़ें


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 की आयोजन तारीखें की घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम


CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत ने पत्नी के साथ दुनिया को कहा अलविदा, जानिए परिवार में और कौन-कौन है