छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलाव बच्चों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. मौसम में लगातार बदलाव के कारण बच्चे इंफेक्शन और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं. कभी बारिश तो कभी धूप निकलने से बच्चे तेजी से बीमार हो रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) के चाइल्ड ओपीडी में 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं. आधे से ज्यादा तेज बुखार और खांसी से पीड़ित हैं.
दरअसल, बेमौसम बारिश के कारण नमी बरकरार है. ऐसे में बीमारी के वायरस सक्रिय हो गए हैं जो बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. बच्चे बदलते मौसम के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. ऐसे में वे तेजी से वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बुखार, खांसी के अलावा बच्चों को उल्टी और दस्त की भी शिकायत हो रही है. बीमार होने वाले बच्चों की उम्र 1 साल से लेकर 5 साल तक है. डॉक्टरों मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक महीने तक मौसम बच्चों के परेशान कर सकता है.
कैसे करें बचाव?
- बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं
- बच्चों को ऑक्सीजन पूरी मात्रा मिले
- ठंडी हवा से बच्चों को बचाएं
- समय-समय पर बच्चों को पीने के लिए गर्म सूप या चाय-कॉफी दें
- जरूरत ना हो तो घर से बाहर बच्चों को ना लेकर जाएं
ये भी पढ़ें: