Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि विष्णु कैबिनेट में कौन-कौन होगा? और कैबिनेट का गठन कब होगा? क्योंकि 3 दिसंबर को रिजल्ट आने के 10 दिन बाद 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके बाद आज 19 दिसंबर हो गया है. लेकिन विष्णु कैबिनेट बाकी 10 साथी कौन होंगे इसका पर्चा नहीं खुला है. बड़ी खास बात ये है कि मंत्री मंडल के शपथ के लिए तैयारी पूरी होने के बाद भी शपथ कब होगा ये बड़ा सवाल बन गया है.


शपथ ग्रहण के लिए रायपुर का इंडोर स्टेडियम तैयार


दरअसल, रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण को लिए बड़ा मंच सज चुका है. कुर्सी सोफा सेट सब स्टेडियम में लग चुका है. शपथ ग्रहण के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. लेकिन शपथ कौन-कौन लेंगे और शपथ ग्रहण कब होगा इसपर सस्पेंस बरकरार है. मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस ग्राउंड में मंत्रियों के लिए गाडियां भी पहुंच चुकी है. 10 गाड़ियों मंत्रियों के अलॉट हो चुकी है. पर सूत्र ये बता रहे है कि पहले चरण में 7 मंत्री शपथ लेंगे इसके बाद आगे 3 मंत्री शपथ लेंगे.


डिप्टी सीएम को नहीं पता कब होगा शपथ ग्रहण 


विष्णु कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों को लेकर पर्दा उठ चुका है. पहले कहा जा रहा था कि विष्णु कैबिनेट में रमन सरकार में मंत्री रह चुके नेताओं को शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन अब दिल्ली में मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद कह रहे है कि नए और पुराने नेताओं को मिलाकर ही कैबिनेट का गठन किया जाएगा और वो भी जल्दी हो जाएगा. इधर तैयारियों को देखते हुए ये चर्चा हो रही है की आज शाम को हो कैबिनेट का विस्तार होगा. लेकिन डिप्टी सीएम अरुण साव ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए इससे इंकार कर दिया. उन्होंने कहा अभी जानकारी नहीं है. यही जवाब पूर्व मंत्री और बीजेपी के महामंत्री केदार कश्यप का भी रहा उन्होंने भी कहा कि अभी जानकारी नहीं आई है.


नए पुराने चेहरों को मिलाकर गठन होगा मंत्रीमंडल


चलिए अब मंत्री मंडल के संभावित नामों पर चर्चा कर लेते है. क्योंकि रमन सरकार में मंत्री रहे कई नेता इस बार विधानसभा चुनाव जीत कर आए है. इसमें बड़े नामों की बात करें तो पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर,अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, केदार कश्यप, लता उसेंडी, पुन्नू लाल मोहले, राजेश मूणत जैसे दिग्गज शामिल है. वहीं नए चेहरों में संभावित नामों की बात करें तो ओपी चौधरी, पूर्व कलेक्टर रहे है. इन्हें 5 साल पहले अमित शाह ने बीजेपी ज्वाइन करवाया था और चुनाव के दौरान सार्वजनिक रूप से बड़ा आदमी बनाने का बयान दिया था. इस लिहाज से ओपी चौधरी के नाम की जमकर चर्चा है. सतनामी समाज से धर्म गुरू और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके गुरू खुशवंत साहेब, इसके अलावा चौंकाने वाले नाम में साजा के विधायक ईश्वर साहू की भी चर्चा है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मलेरिया से मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2 लाख घरों में दी दस्तक, 8 लाख की जांच, 843 पॉजिटिव मिले