एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: दुर्ग के 60 वार्डों में दो दिन नहीं आएगा पानी, नगर निगम ने दी ये सलाह, जानें- कब से दोबारा होगी सप्लाई
Durg Water Crisis: दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि साइंस कॉलेज के सामने 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट की पुरानी टंकी के जगह पर नई टंकी का निर्माण किया गया है.
Water Crisis in Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग नगर निगम (Durg Nagar Nigam) क्षेत्र में पुरानी टंकी की जगह नई टंकी से पानी सप्लाई पाइप लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है. इसके चलते लोगों को एक बार फिर पानी के लिए परेशानियों का समाना करना पड़ेगा. दुर्ग के पूरे शहर में दो दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 31 मार्च शाम से 1 अप्रैल को पानी सप्लाई बंद रहेगी.
दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि साइंस कॉलेज के सामने 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट की पुरानी टंकी के जगह पर नई टंकी का निर्माण किया गया है. नई टंकी से पाइप लाइन को जोड़ने का काम 31 मार्च को किया जाना है. इसके चलते सुबह तो पानी की सप्लाई होगी लेकिन उसके बाद पूरे शहर में पानी सप्लाई बाधित हो जाएगी.
नगर निगम ने की लोगों से ये अपील
पाइप शिफ्टिंग के काम से पूरे फिल्टर प्लांट की सप्लाई मोटर को बंद करना होगा. निगम प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि 31 मार्च की सुबह पानी की सप्लाई की जाएगी, लोग उस दिन आवश्यकता अनुसार पानी को स्टोर कर लें. इसके बाद 31 मार्च की शाम और 1 अप्रैल को दोनों टाइम पानी की सप्लाई नहीं होगी. पूरे शहर के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.
60 वार्डों में नहीं होगी पानी सप्लाई
इस बीच नगर निगम पानी आपूर्ति प्रभावित क्षेत्र में पानी टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. पुरानी टंकी से नई टंकी में पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम होने के बाद क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion