Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. रायपुर मौसम विभाग ने तीन से पांच दिसंबर तक मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया है. पांच दिसंबर के बाद आसमान फिर साफ होने के साथ ठंड फिर बढ़ेगी. वहीं खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. 


तेजी से बदल रहा मौसम 
छत्तीगढ़ के कई शहरो में ठंड ने जोर पकड़ा है तो कई शहरों में अभी भी तापमान बढ़ा हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 09.8 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया. 


रायपुर मौसम विभाग वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र मध्य अंडमान सागर और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए आज प्रबल होकर और अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. 


प्रबल होगा जवाद चक्रवात
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया ने बताया कि इसके फिर से प्रबल होकर एक चक्रवात के रूप में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है. यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर चार दिसंबर को सुबह उत्तर आंध्र प्रदेश- उड़ीसा तट के पास पहुंचने की संभावना है, इस चक्रवात को जवाद चक्रवाती तूफान दिया गया है.


चक्रवात के चलते कई ट्रैनें रद्द
जवाद चक्रवात के कारण रेल संचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इस लिए रायपुर रेलवे मंडल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधा दर्जन से अधिक ट्रैन रद्द कर दी है. आज से दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द की गई. रायपुर रेल मंडल ने बताया की जवाद चक्रवात के चलते सात ट्रेन रद्द कर दिए है.


ये ट्रैनें हुईं रद्द


3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 185 17 कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


ये भी पढ़ें


UP Weather and Pollution Today: यूपी में कई जिलों में आज गरज के साथ होगी बारिश, जहरीली हवा से मिलेगा राहत


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा-काशी वाले बयान को अखिलेश यादव ने बताया BJP की हार, कही ये बात