Raigarh News: रायगढ़ की डोंगरीपाली पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के मामले में डबल सफलता मिली है. थाना प्रभारी डोंगरीपाली जितेंद्र एसैया एवं उनकी टीम ने बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास, और डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास तीन तस्करों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से क्रमशः 28 किलो एवं 22 किलो गांजा बरामद हुआ. ज़ब्त गांजे की कीमती 5 लाख रुपए बताई गई है. आरोपियों द्वारा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सुजुकी एक्सेस बिना नंबर एवं काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर बाइक की जब्ती की गई है, तीन आरोपियों पर दो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.


कंबल फेरी की आड़ में नशे का कारोबार
दरअसल, डोंगरीपाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर दो दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए निकले हैं. जिनके द्वारा मुख्य मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया सोहेला द्वारा बरमकेला मेन रोड पर बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास स्टाफ आरक्षक जगजीवन जोल्हे एवं भीमसेन भोई के साथ रवाना होकर नाकेबंदी किया गया. जिनके द्वारा सुबह करीब 11:30 बजे बिना नंबर काला रंग बजाज पल्सर बाइक में ओडिसा की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक कर चेक किया गया.


पूछताछ पर वे अपना नाम बृजेंद्र कुमार अहिरवार (23) निवासी श्रीनगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश एवं मनोज कुमार अहिरवार (26) निवासी गणेश नगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश का होना बताए. जो अपने सीट को बैगनुमा बनाकर रखे थे और सीट के नीचे एक बाक्स बना था, जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से 28 किलो गांजा, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपये. इसके अलावा बिना नंबर काला रंग का बजाज पल्सर जप्त किया गया.


तीन तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद
वहीं दूसरे मामले में सहायक उप निरीक्षक रामकुमार के साथ आरक्षक गजानंद पटेल एवं विशाल यादव द्वारा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास नाकेबंदी किया जा रहा था. जिनके द्वारा बिना नंबर ग्रे रंग की स्कूटी एक्सेस सुजुकी 125 में उड़ीसा की ओर से आ रहे युवक को संदेह पर रोक कर चेक किया गया. जिसके स्कूटी के सीट के अंदर बने बॉक्स में 22 किलो गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. आरोपी से पूछताछ में अपना नाम सोनू अहिरवार (27) निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर थाना मऊरानीपुर जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) का होना बताया. आरोपी से 22 किलो गांजा, जिसकी क़ीमत 2 लाख 20 हजार रुपये, एवं एक बिना नंबर सुजुकी एक्सेस जब्त की गई. आरोपियों ने ओडिशा के सोनपुर से गांजा लेकर झांसी ले जाना बताए. इस तरह से डोंगरीपाली पुलिस ने तीन आरोपियों से कुल 50 किलोग्राम गांजा और दो दुपहिया वाहन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया.

पुलिस को लगातार मिल रही थी सूचना
थाना प्रभारी डोंगरीपाली टीआई जितेंद्र एसैया ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही थी कि तस्कर फेरी वालों की आड़ में गांजे की तस्करी में लगे हैं. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना एवं साइबर सेल के स्टाफ व अपने सक्रिय मुखबिरों को लगाया गया था, थाना प्रभारी द्वारा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह का भी विशेष सहयोग कार्यवाही में होना बताया गया है.


यह भी पढ़ें:


Road Accident: कटरा से दिल्ली जा रही 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल


इंदौर: बीजेपी सासंद और तत्कालीन डीएम को 17 जनवरी तक पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला