(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: इंश्योरेंस के पैसों के लिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, जानिए फिर क्या हुआ?
पिछले दिनों में भिलाई में हुई हत्या का पर्दाफाश कर लिया है. जहां मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलाहल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Durg News: दुर्ग पुलिस ने भिलाई तीन चरौदा में हुए ड्राइवर सुनील शर्मा की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक सुनील की हत्या उनकी पत्नी रानी शर्मा ने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर की है. हत्या के बाद आरोपी सीएम मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर में इलाज के लिए भर्ती हो गया था. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने धीरज और रानी शर्मा को सुनील की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
घटना को लेकर पुलिस का यह है कहना
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि, "25 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड चरोदा नं 559 के रहने वाले सुनील शर्मा की खून से लथपथ लाश उनके घर में मिली थी. परिजनों के जरिये 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उसे शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया
आरोपी धीरज कश्यप ने बताया कि, "उसने और रानी (मृतक की पत्नी) ने मिलकर सुनील की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी." वहीं 24 जनवरी की रात सुनील खाना खाकर अपने कमरे में सो गया, जिसके बाद रानी ने अपने प्रेमी आरोपी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजर मृतक के सो जाने की जानाकरी दी. आरोपी लोहे का राड लेकर घटना स्थल पहुंचा और नींद के हालात में ही सुनील के सर पर तेज वार किया. इससे सुनील का सिर फट गया और वह कराहने लगा. आरोपी ने रानी ने कमरे की कुंडी लगाई और वहां से चला गया.
सुनील दर्द से काफी कराह रहा था. किसी को मृतक के कराहने की आवाज सुनाई ना दे, इसलिए मृतक की पत्नी और इस घटना में आरोपी रानी दुपट्टे से सुनील का मुंह बंद कर दिया. जब सुनील की मौत हो गई, तो उसने अपनी मां को फ़ोन करके बुलाया. घर पहुंच कर आरोपी की मां और मृतक की सास ने सुनील को खून से लथपथ देखा. सुनील की सास ने इसकी सूचना परिजनों को दी और इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे के राड बरामद कर, जब्त कर लिया है.
अवैध संबंध से खुला हत्या का राज
पुलिस ने आरोपी का पता करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फूटेज एकत्रित कर गहनता से जांच की. शक के दायरे में आने वाले सभी लोगों के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उनका तकनीकी विश्लेषण किया. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि, "मृतक की पत्नि रानी शर्मा का अवैध प्रेम संबंध आरोपी धीरज कश्यप से है, जो पंचशील नगर का रहने वाला है. उसका रानी शर्मा के घर आनाजाना था. सूचना पर संदिग्धों के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटा कर तस्दीक करने पर मामले की सच्चाई का पता चला.
मृतक का इंश्योरेंस की रकम से कर्ज चुकाना चाहता था आरोपी
पुलिस की पूछताछ में धीरज कश्यप ने बताया कि पिछले 4 साल से रानी शर्मा से उसका प्रेम संबंध था. उसने बताया कि उसने रानी शर्मा के साथ मिलकर चरौदा के रहने वाले संदीप नाम के युवक से नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रकम लिया था. नौकरी न लगने पर वह अपनी रकम वापस मांगने लगा, पुलिस में मामला दर्ज करने की भी धमकी दी.
इस पर उन्होंने सुनील के नाम पर भारतीय एक्सा एंड लाईफ इंश्योरेंस से लोन लेकर संदीप का रकम वापस करने का प्रयास किया. जब बात नहीं बनी तो दोनों ने सुनील को रास्ते हटाने का प्लान बनाया, जिससे उसके इंश्योरेंस की रकम उन्हें मिल जाए और संदीप से लिये कर्ज अदा कर सकें.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कट्टे की नोक पर डकैती करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरा, हुआ ये बड़ा खुलासा