Ambikapur News: दूसरे की डिग्री से अंबिकापुर के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर बन बैठी थी युवती, ऐसे लगी पुलिस के हाथ
Chhattisgarh News: युवती किसी और की डिग्री से अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल में डॉक्टरी करने वाली युवती का असली नाम वर्षा है. लेकिन वो डॉ खुशबू साहू के नाम से यहां डाक्टरी कर रही थी.
Chhattisgarh News: सरगुजा जिले में एक डॉक्टर की डिग्री पर दूसरी युवती द्वारा नौकरी करने का मामला सामने आया है. असली डॉक्टर की डिग्री दो साल पहले रायपुर से चोरी हो गई थी. जिसको लेकर आरोपी युवती अंबिकापुर के एक नामी निजी अस्पताल में काम करते पकड़ी गई है. फिलहाल पुलिस ने दूसरे की डिग्री में डॉक्टरी करने वाली युवती को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. लेकिन फर्जी डॉक्टर बन कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली युवती पुलिस को खुद भी डॉक्टर होने का दावा कर रही है. जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है.
खुशबू साहू नाम की असली डॉक्टर दो साल पहले एमएमआई अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही थी. वहीं पर आरोपी फर्जी डॉक्टर भी किसी कार्य को करती थी. इसी दौरान डॉक्टर खुशबू साहू की एमबीबीएस डिग्री समेत कई दस्तावेज वहां से चोरी हो गए. जिसके कुछ समय बाद डॉक्टर खुशबू साहू ने अपनी डिग्री और दस्तावेज चोरी होने की एफआईआर रायपुर के टिकरापारा में दर्ज करवाई थी, उस आधार पर उसने अपने दूसरे दस्तावेज अपने मेडिकल कॉलेज से निकाल लिए. फिर उसकी पोस्टिंग सरगुजा जिले के लहपटरा में स्थित शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में हो गई और वो वहां पर अपनी सेवाएं देने लगी. लेकिन जब उसके अपनी डिग्री पर किसी और युवती के नौकरी करने की खबर लगी. तो उसने तत्काल सरगुजा जिले के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला से मुलाकात की और मामले की पूरी जानकारी उनको दी.
मामला ऐसे हुआ उजागर
जानकारी के मुताबिक किसी और की डिग्री से अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल में डॉक्टरी करने वाली युवती का असली नाम वर्षा है. लेकिन वो डॉ खुशबू साहू के नाम से यहां डाक्टरी कर रही थी. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले युवक को शक हुआ कि खुशबू नाम की डॉक्टर तो लहरटरा में पदस्थ है और इसका बॉडी लैंगवेज भी डाक्टर की तरह नहीं है. तो उसने इसकी जानकारी जब असली डॉक्टर खुशबू को दी. तो उसने पहले असली बात का पता लगाया फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. रायपुर के पास तिल्दा की रहने वाली फर्जी डॉक्टर ने फिलहाल पुलिस को खुद बीएएमएस डॉक्टर होने की बात कहते उलझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस ने उसके घर से असली डिग्री धारक डॉक्टर खुशबू के तमाम दस्तावेज जप्त कर लिए हैं. जिसकी जांच जारी है.
पूछताछ जारी
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कोतवाली थाना में प्रार्थिया के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी एमबीबीएस की फर्जी डिग्री द्वारा एक युवती द्वारा शहर के प्राइवेट अस्पताल में सेवाएं दी जा रही है. गंभीर मामला होने पर एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित कर उक्त महिला से पूछताछ की गई. जिसपर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप था. पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा फर्जी डिग्री का प्रयोग कर नौकरी की जा रही है. आरोपियों को अभी हिरासत में लेकर और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Surguja News: सरगुजा में सनसनीखेज वारदात, तालाब में गड़ी मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस