छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले थम नहीं रहे हैं. इंसानों पर हाथियों के हमले का ताजा मामला धमतरी जिले में सामने आया है. देर रात हाथियों के एक दल ने महिला की पटक-पटक कर जान ले ली. महिला की लाश तीन अलग-अलग टुकड़ों में बरामद की गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी भी करवा दी है.
हाथियों के हमले का मामला राजधानी रायपुर से 80 किमी दूर धमतरी का है. मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम में आज सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वन विभाग टीम को सूचित किया गया है. वन विभाग और पुलिस ने महिला के शव को तीन अलग-अलग जगहों से बरामद किया है.
मृतका का नाम कमला बाई बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कमला बाई का देर रात पति पपीत राम के साथ विवाद हुआ था. कमला बाई विवाद की जानकारी गांव के प्रमुख को देने घर से निकली थी. इसी दौरान गांव के तालाब के पास हाथियों का दल गुजर रहा था. तभी हाथियों ने कमला बाई पर हमला कर दिया. हाथियों ने पटक-पटक कर उसकी जान ले ली.
परिजनों को मिला मुआवजा
मगरलोड थाना प्रभारी सुभाष लाल ने बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद कमला बाई गांव के लोगों को बताने जा रही थी. इसी बीच हाथियों ने महिला को अपना शिकार बना लिया. महिला के शव के तीन टुकड़े हो गए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीएफओ सतोषा समझदार ने कहा कि आस-पास के गावों में मुनादी करा दी गई है. वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों लागातार निगरानी बनाए हुए हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा दिया है.
ये भी पढ़ें: