Raigarh News: रायगढ़ जिले में निवेश के नाम पर आरोपी ने महिला से करीब 1 करोड़ की ठगी की है. महिला किसी काम से रायपुर गई थी, जहां आरोपी ने उससे संपर्क किया और स्टार्टअप में निवेश पर करीब चार गुना मुनाफा देने का झांसा दिया. महिला को उसने झांसे में लिया और करीब 50-50 लाख के दो चेक ले लिया. कुछ दिनों तक लाभ देने की बात कहते रहा फिर महिला को गाली-गलौच कर धमकाने लगा. जिसकी रिपोर्ट उसने जुटमिल थाने में की है. रिपोर्ट पर पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. 


पीड़ित गर्विता राजपूत पति विक्रम सिंह राजपूत निवासी मकान नंबर 501 राधिका रेजिडेंसी कबीर चौक रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया है. उन्होने बताया कि माह मार्च 2022 में अपनें रिश्तेदारों से मिलने रायपुर गयी थी, जहां दीप सिहाग ने एक परिचित व्यक्ति के माध्यम से माह मार्च 2022 में आमासिवनी विधानसभा रोड स्थित लेवल-3 रेस्टोरेंट में बताया कि उसकी एक स्टार्टअप कंपनी है, जो पूरे भारत भर में कौशल विकास योजना के सेंटर खोलकर फ्रेंचाइजी बांटती है. जिसका उनको लाइसेंस प्राप्त है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना में जब सब लोगों को नुकसान हो रहा था तब हमारे सारे फ्रेंचाइजी मेंबर्स ने डिजिटल स्किल से बहुत पैसा कमाया है. 


पैसे डबल करने के मामले में महिला को फंसाया 


उन्होंने यह भी बताया कि आपको निवेश करने पर चार गुना फायदा होगा. उसके बाद रायगढ़ वापस आ जाने पर इनकी कंपनी के एजेंट सुश्री रेस्टोरेंट कबीर चौक रायगढ़ में मई 2022 में आकर मिले और रायपुर से भी कई लोगों ने हमारे साथ निवेश किया है. तसल्ली के लिए उन्होंने मुझे कुछ लोगों से किये एग्रीमेंट दिखाएं जिसमें साफ दिख रहा था कि चार से पांच गुना पैसा ये लोगों को दे रहे हैं. उन्होंने मुझे पुनः योजना में रुचि बनाने लुभावनी बातें बताकर रकम निवेश करने को कहा. योजना के भुगतान के संबंध में पूरा प्लान वर्णित था. जिसमें निवेश एवं प्रतिफल की पूर्ण गारंटी दी गयी थी.


महिला को एक करोड़ का घाटा


ऐसे में महिला को योजना पर भरोसा हो गया था. उन्होंने मुझे यह भी कहा कि सेंटर पर हम संचालित करते हैं और आपका निवेश हमारे पास ईएमडी डिपॉजिट की तरह रहेगा. पूर्ण रूप से गारंटी के साथ एक साल में मुनाफे के साथ वापस हो जाएगा. ऐसे में महिला ने 13 जून 2022 को 50-50 लाख के दो चेक के माध्यम से आरटीजीएस किया. कुल मिलाकर एक करोड़ रूपया कम्पनी को दे दिया.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए तैयारी शुरू, दुर्ग में निर्वाचन अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग