Durg: नंदनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस में युवक ने लगाई फांसी, रातभर लटका रहा शव, हत्या का आरोप
Chhattisgarh News: परिजनों ने ऑफिस के बाहर रातभर हंगामा किया और शव को नीचे नहीं उतरने दिया. तहसीलदार के हस्तक्षेप पर सुबह शव उतारा गया. परिजनों ने बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.
![Durg: नंदनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस में युवक ने लगाई फांसी, रातभर लटका रहा शव, हत्या का आरोप Chhattisgarh News Worker hanged himself in BSP's Nandani Mines office, family members accused of murder ann Durg: नंदनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस में युवक ने लगाई फांसी, रातभर लटका रहा शव, हत्या का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/bf0f7ad78a2dcf66ec21239ac79b9bcd1661275515030129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के नंदनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस के बाहर एक ठेका मजदूर का फंदे से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीएसपी ठेका श्रमिक का फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
रातभर लटका रहा शव
जब नंदिनी पुलिस मर्ग कायम कर शव को फंदे से उतारने के लिए पहुंची तो परिजनों ने लाश को नीचे नहीं उतारने दिया जिसकी वजह से शव रात भर ऑफिस के बाहर लटका रहा. तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद सुबह पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बुधवार शाम की घटना
नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है. ग्राम कोकड़ी निवासी गजानंद साहू बीएसपी टाउनशिप नंदिनी के मेंटेनेंस ऑफिस में काम करता था. बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर आया था लेकिन शाम होते-होते उसने मेंटेनेंस ऑफिस के सामने कमरे में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.
परिजनों का आरोप- बेटे की हत्या हुई है
वहीं परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई है. जीवन यापन करने के लिए परिजनों ने बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Bastar: दो महीनों से लापता थी नवविवाहिता, पुलिस ने दफनाए शव को खोदकर बाहर निकाला, हिरासत में पति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)