Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगर आप भी रहते हैं और ज्यादा बिजली बिल (electricity bill) जमा करके परेशान हो रहे है तो इस खबर से आपको हॉफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme) की पूरी जानकारी मिलेगी. इससे आप अपने घर में बिजली खपत के लिए ज्यादा बिल देने से राहत मिल सकती है. इसके लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया और जानकारियों का विशेष ध्यान रखना होगा.


400 यूनिट के खपत पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट


दरअसल छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हॉफ योजना लागू की गई है. इससे उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है और एकल बत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर माह 30 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है. इन दोनो योजनाओं को मिलाकर राज्य के करीब 40 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है. लेकिन कुछ उपभोक्ता ऐसे जो जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं उठा पाते है.


क्यों देना पड़ता है ज्यादा पैसे
इस योजना का लाभ लेने के लिए कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं का कोई भी बिल लंबित ना हो, उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिल चुका दिए हों तो हाफ बिजली बिल योजना से  1 माह का जो बिजली बिल 1000 से 1200 रुपए तक आता था, वह बिल अब उतनी ही बिजली की खपत के लिए 500 से 600 रुपए तक आएगा. लेकिन देखा गया है की उपभोक्ता कई महीनो तक बिजली बिल जमा नहीं करते है और निर्धारित छूट की सीमा पार कर जाते है. जिससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलता है. वहीं बिजली विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि हर महीने के बिल की राशि जमा नहीं करने वाले योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.


Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में गर्मी दिखाने लगी है तेवर, पारा हुआ हाई, जानें- कब होगी बारिश


कैसे होता है बिल जनरेट
राज्य के करीब 40 लाख उपभोक्ताओं के घरों में बिजली खपत की जानकारी के लिए मीटर लगाई गई है. इससे हर महीने महीने बिजली खपत के अनुसार बिल बनाया जाता है. लेकिन अब बिजली विभाग ने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया इससे स्पॉट बिलिंग मशीन के सॉफ्टवेयर को हाफ बिजली बिल योजना के अनुसार अपडेट किया गया है. मशीन 400 यूनिट तक बिजली की हर खपत के लिए ऑटोमेटिक 50 प्रतिशत छूट के साथ बिजली बिल जनरेट करती है.


यह भी पढ़ें-


Bilaspur News: मृतक की मां परिवार की सदस्य नहीं, जानें- हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला