Nitin Gadkari Chhattisgarh Visit: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर की तारीफ, कहा- उन्हें सुनना सौभाग्य की बात
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने छत्तीसगढ़ को 9 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी है. रायपुर में उन्होंने 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागृह में हुआ.
Chhattisgarh News: एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को 9 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. पहली बार दोनों नेता एक दूसरे की मंच से तारीफ करते हुए दिखे.
निशाना साधने के बजाए सीएम बघेल ने की तारीफ
भूपेश बघेल बीजेपी नेताओं पर अक्सर निशाना साधते हुए दिखते है. केंद्र सरकार की आलोचनाएं करते दिखते हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक मंच पर उन्होंने बोलने से ज्यादा नितिन गडकरी को सुनने की इच्छा जताई. तारीफ में उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी की अच्छे मंत्री ही नहीं बल्कि अच्छे वक्ता भी हैं. उनको सुनना और उनको जानना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नितिन गडकरी अच्छे लेखक हैं. कई किताब लिख चुके हैं.
दिल्ली में गडकरी आत्मीयता से मिलते हैं. उनका व्यवहार जीवन भर के लिए याद रहेगा. नितिन गडकरी जी का जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया जाए. आगे उन्होंने कहा कि मंत्री जी आएं हैं तो मांग है और उम्मीद है. मंत्री जी कभी निराश नहीं करते. समय-समय पर हमारी मांग पर उन्होंने सहमति दी है. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 3 मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है और तेलीबांधा चौक से मैग्नेटो माल तक फ्लाइओवर बनाए जाने की मांग रखी.
'छत्तीसगढ़ की सड़क अमेरिका जैसी होगी'
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने मंच से कहा कि देश में सर्वाधिक खनिज संपत्ति छत्तीसगढ़ में है. छत्तीसगढ़ की सड़क अमरीका के बराबर होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का एक पार्ट है. हम चुनाव के समय जरूर राजनीति करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद विकास का काम करना है. ये देश का पैसा है, मैं जेब से नहीं दे रहा हूं. छत्तीसगढ़ को भारत सरकार जितना सहयोग कर सकती, उतना किया जाएगा. मेरे विभाग की तरफ से पूरा स्पोर्ट छत्तीसगढ़ को मिलेगा.
Chhattisgarh News: 1705 ईसवी का मंदिर बना आस्था का केंद्र, यहां आज भी मौजूद रहस्यमयी कुआं