Ambikapur News: सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के जिस प्रतीक्षा बस स्टैण्ड से हर रोज सैकड़ो की संख्या में वाहन आवागमन करती है. उस प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में आज तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी. आलम यह है कि परिचित को लेने तथा छोड़ने आने वाले बाइक व कार पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से परिसर में ही बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है. जिससे अन्य लोगों व यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


ऐसा नहीं है नगर निगम इस समस्या से अवगत नहीं है परंतु कई साल बीत जाने के बावजूद आज तक अंतरराज्यीय बस अड्डा में लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी. प्रदेश के अन्य महानगरों के भांति जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कुछ सालो पूर्व गंगापुर व बाबूपारा के मध्य रिंग बांध के समीप अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण किया गया. अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड होने के बावजूद अब तक यहां मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नहीं हो सका है.


जिले का सबसे बड़ा बस स्टैण्ड होने के बावजूद यहां अब तक बाइक व कार से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी है.  ऐसे में लोग मजबूर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करते है. जबकि प्रतीक्षा बस स्टैण्ड से प्रतिदिन 5 सौ से अधिक बसे जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों व पड़ोसी राज्यों के लिए चलती है.  


इस बसों में सफर करने वालों को बस स्टैण्ड तक बाइक व कार से पहुंचाने आते है. परंतु अंतर्राज्यीय बस अड्डा होने के बावजूद यहां नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर सका है. बाइक व कार को खड़ी करने के लिए बस स्टैण्ड में सुरक्षित स्थान का निर्धारण नहीं किया गया है. लिहाजा लोगों को जहां मन करता है वही अपनी वाहने खड़ी कर देते है. ज्यादातर लोग बसों को खड़ी करने के लिए बनाए गए स्थानों पर ही अपनी बाइक खड़ी कर देते है जिसकी वजह से कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है. 


प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के प्रारंभ होने के एक दो साल के भीतर ही जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की योजना बनाई थी.  योजना के मुताबिक पार्किंग की देख रेख महिला समूह को देना था.  परंतु योजना पर अमल नहीं होने से आज तक प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में बाइक व कार पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी. 


बस स्टैण्ड में सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने की वजह से आए दिन बाइक स्कूटी की चोरी की घटनाएं होती रहती है.  लोग बाइक या स्कूटी खड़ी का पार्सल या अपनी यात्रियों को बस बैठाने जाते है इसी बीच मौका पाकर चोर बाइक या स्कूटी को पार कर देते है.  बस स्टैण्ड से चोरी हुई कई बाइक व स्कूटी का मामला थाने में दर्ज है. 


शौचालय के सामने बना अघोषित पार्किंग


प्रतीक्षा बस स्टैण्ड परिसर में यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय बनाया गया है.  परंतु शौचालय इन दिनों बाइक व स्कूटी के लिए अघोषित पार्किंग स्थल बन गया है.  जिले के आसपास क्षेत्र में कार्यरत कुछ कर्मचारी प्रतीक्षा बस स्टैण्ड से बस पकड़ कर ड्यूटी करे चले जाते है और अपनी बाइक या स्कूटी को शौचालय के सामने खड़ी कर देते है जिससे शौचालय के सामने बाइक व स्कूटी की भरमार होती है.  ऐसे में यात्रियों को शौचालय तक जाने के लिए जगह नहीं होती. 


बनाई जाएगी व्यवस्था


अम्बिकापुर नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि परिसर में जगह नहीं है जिस कारण पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी है.  प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के पीछे खाली जगह है वहीं कार व बाइक के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. 


इसे भी पढ़ें:


Coronavirus Cases: इस महीने 14 कोरोना संक्रमितों की मौत, टीएस सिंह देव ने कहा- 'लक्षण दिखे तो जांच कराएं, इंतजार मत करिये'