Chhattisgarh Police Duty in Towel and Vest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gawrela Pendra Marwahi) जिले में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. यहां कोटमीकला पुलिस चौकी (Kotmikala Police Chowki) प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, एबीपी न्यूज ने खबर प्रकाशित की थी कि पेंड्रा थाना अंतर्गत कोटमीकला पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर (Rajendra Singh Thakur) चौकी में वर्दी के बजाए तौलिया (Towel) और बनियान (Vest) में ड्यूटी के दौरान तफरीह कर रहे थे. इसे पुलिस अनुशासन में उचित नहीं माना जा सकता है.


दिए ये तर्क  
खबर के प्रकाशित होने के बाद पेंड्रा थाना प्रभारी ने कोटमीकला चौकी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. जिसके जवाब में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर ने सुबह-सुबह रेत के ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई के बाद चौकी से हैंडपंप में नहाने जाने के दौरान कुछ समय के लिए चौकी के पास होने का तर्क दिया. चूंकि चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर का तबादला पूर्व में मुंगेली जिले के लिए हो चुका था, लिहाजा नोटिस के बाद उनको मुंगेली जिले के लिए रवानगी दे दी गई है.




बताई ये वजह 
दरअसल, कोटमीकला चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर ड्यूटी के दौरान चौकी के सामने तौलिया और बनियान पहने खड़े नजर आए थे और जब स्थानीय मीडिया के लोगों ने उनसे ऐसा करने की वजह पूछी तो पहले उन्होंने कहा कि अभी खाना खाया इसलिए खाते वक्त ऐसा कपड़ा पहना हूं. फिर, उन्होंने इस पहनावे की वजह को गर्मी के मौसम बताया और मुस्कुरा कर आखिरकार अपनी गलती स्वीकार करते दिखाई दिए.


मामले का लिया गया संज्ञान
मामला मीडिया में आने के बाद पेंड्रा थाना प्रभारी ने इस मामले का संज्ञान लिया और कोटमीकला चौकी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर ने जवाब दिया कि सुबह रेत से भरे ट्रैक्टर की जब्ती की कार्रवाई की थी, जिसके बाद चौकी से हैंडपंप में नहाने जा रहे थे, इसलिए ऐसा पहनावा था.


ये भी पढ़ें:


Bijapur News: नक्सल मोर्चे पर तैनात महिला कमांडोज के साथ CM बघेल ने खुद ली सेल्फी, जवानों के साथ लंच के बाद कही ये बात


Korba News: सिक्योरिटी गार्ड की कार में बदमाशों ने लगाई आग, जलकर खाक, इन पर है आरोप