Chhattisgarh News: बच्चों को लेकर भीख मांगने वाली महिला ने 7.5 लाख रूपए किए गायब, पुलिस ने किया ये खुलासा
Crime News: सरकंडा थाना (Sarkanda Thana) क्षेत्र में गोद में बच्चा लिए तीन महिलाओं ने एक दुकान से लाखों रूपए गायब कर दिए. हालांकि Police ने 40 मीनट में पूरी रिकवरी कर ली.
Chhattisgarh Crime News: गोद में बच्चा लेकर भीख मांगने वाली महिलाएं ऐसा कर सकती हैं ये किसी ने सोचा नहीं होगा. लेकिन इन महिलाओं ने वो किया जो बड़े-बड़े लुटेरे करते हैं. दरअसल, मामला न्यायधानी (Nyaydhani) के सरकंडा थाना (Sarkanda Thana) क्षेत्र का है. जहां पहले गोद में बच्चा लिए तीन महिलाओं ने एक दुकान से लाखों रूपए पार कर दिए. इसके बाद पुलिस की सक्रियता से रूपए भी बरामद हो गए और आरोपी महिला भी पुलिस गिरफ्त में आ गई. इनके साथ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भी पकड़ा है.
क्या है मामला
आमतौर पर दुधमुंहे बच्चों को गोद में लेकर, बच्चों के खाने के नाम पर लोगों से रूपया मांगने वाली तीन महिलाएं और एक किशोरी आज जिला मुख्यालय के सरकंडा इलाके में रोजाना की तरह अपने काम में लगी थीं. इस दौरान ये सभी थाना क्षेत्र के लोधी मार्केट स्थित जयराम मेटल्स नाम की दुकान में पहुंची. झुंड में घुसी इन महिलाओं की भीड़ थी. इसी वजह से पहले दुखाना संचालक जयराम अग्रवाल को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन तब तक व्यापारी को अपनी बातों में उलझाकर एक महिला ने दुकान में रखे बैग से रूपयों को गायब कर दिया. जिसके बाद ये महिलाएं वहां से रफूचक्कर हो गई. कुछ ही मिनटों में व्यापारी की नजर बैग में पड़ी तो उसके बाद से 7.5 लाख रूपए गायब थे. इधर इतनी बड़ी रकम की दिनदहाड़े आंखों के सामने से चोरी की घटना, व्यापारी के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
इधर इस बड़ी घटना के बाद व्यापारी जय राम ने सरकंडा पुलिस को दी. पिछले दिनों बिलासपुर में लूट और चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है. इसलिए सरकंडा थाना प्रभारी ने इस घटना थी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों खो दी. इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सकरंडा थाना पुलिस की टीम ने चारों तरफ नाकाबंदी थी. इसके साथ ही इलाके में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई. वहीं पुलिस की तत्परता से थाना क्षेत्र में ही छिपकर बैठी नाबालिग लड़की समेत चारों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. उनसे पुलिस ने चोरी की पूरी 7.5 लाख की रकम बरामद कर ली है. गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर रूपए रिकवरी करने में महज 40 मिनट का समय लिया.
कहां रहती हैं महिलाएं
पुलिसिया पूछताछ में रकम वापसी के बाद पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वो सभी महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. इनमें 35 साल की रंजना पंवार जिसने अपना ठिकाना नागपुर के सीताबर्दी बाजार को बताया है. दूसरी महिला का नाम कविता राठौर बताया जा रहा है जो भी सीताबर्डी बाजार की रहने वाली है. वहीं तीसरी महिला ने अपना नाम सोनी राठौर बताया है, जो नागपुर की रहने वाली है. इनके साथ एक नाबालिग लड़की भी थी. वो भी नागपुर की रहने वाली है. गौरतलब है कि नागपुर से बिलासपुर के लिए कई सीधी ट्रेन है और उसी में सवार होकर ये महिलाएं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंच जाती हैं. दुधमुंहे बच्चों की आड़ में भीख मांगने के साथ इस तरह की बड़ी वारदात को भी अंजाम दे देती हैं.
ये भी पढ़ें-