Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में युवा दिवस पर सीएम बघेल का बड़ा एलान, पुलिस विभाग में होगी 971 पदों पर भर्ती
Swami Vivekanand Jayanti: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर डे भवन पहुंचे. जहां उन्होंने आईटीआई और पुलिस सहित दूसरे विभागों में रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी (Govt Job) की आस में बैठे युवाओं के लिए, सरकारी नौकरी की राह खुलती नजर आ रही है. दरअसल बीते दो दिन पहले आईटीआई (ITI) में 400 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है. अब पिछले साल से अटकी पुलिस (Police) भर्ती को भी शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसमें 971 पदों पर पुलिस विभाग में भर्ती होगी. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सीएम ने युवाओं दिया गिफ्ट
दरअसल आज देशभर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं राज्य में इसे युवा दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. बता दें कि नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद बनाने में रायपुर का बड़ा योगदान है. स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन की किशोरावस्था 12 साल से 14 साल का समय रायपुर में बिताया है. इसी याद में स्वामी विवेकानंद के नाम पर रायपुर के एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद रायपुर के डे भवन में रहा करते थे. इस लिए सरकार ने डे भवन को चार करोड़ रुपए की लागत से विवेकानंद स्मारक के रूप विकसित करने का घोषणा किया है.
स्वामी विवेकानंद का बचपन रायपुर में बीता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस अवसर पर राज्य के युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डे भवन में कहा कि स्वामी जी ने युवाओं को ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ का संदेश दिया. छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का कुछ समय रायपुर में बीता है. इसके आगे मुख्यमंत्री ने युवा दिवस के अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके जरिए राज्य में पुलिस विभाग में 971 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आरक्षण विवाद के चलते अटक गई थी पुलिस भर्ती
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2022 में सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसकी परीक्षा 6 नवंबर को होने वाले थी. इसमें करीब 70 हजार युवाओं ने अप्लाई किया था. लेकिन आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस भर्ती परीक्षा को 22 अक्टूबर को स्थगित कर दिया गया था. इससे नाराज होकर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन भी किया था. युवाओं ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: