Surajpur News: सूरजपुर में गेस्ट रूम में गुजारनी पड़ रही रात, डॉक्टरों को नहीं मिल पा रहा आवास, जानें वजह
Chhattisgarh News: आरोप लगाये गए हैं कि एसईसीएल प्रबंधक को अन्य जगहों से ट्रांसफर होकर आये अपने अधिकारी-कर्मचारियों को क्वार्टर आबंटित करने में पसीने छूट जा रहे हैं.

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर के आवासीय कमरों में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कब्जा किए जाने से प्रबंधन के समक्ष अपने ही अधिकारी-कर्मचारियों को आवास देने में पसीना छूट रहा है. ट्रांसफर होकर आये एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों को मजबूर होकर गेस्ट हाउस में रूकना पड़ रहा है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर के 2-ए, 1- सी, 1- बी सहित कंपनी के अधिकारियों के लिए बने आवासीय क्वार्टरों में राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने जबरन कब्जा कर लिया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ अधिकारी-कर्मचारी अन्यत्र ट्रांसफर हो चुके हैं, लेकिन क्वार्टर खाली करने का नाम नहीं ले रहे हैं. आरोप लगाये गए हैं कि जिससे एसईसीएल प्रबंधक को अन्य जगहों से ट्रांसफर होकर आये अपने अधिकारी-कर्मचारियों को क्वार्टर आबंटित करने में पसीने छूट जा रहे हैं.
चिकित्सकों को नहीं मिल पा रहा आवास
केंद्रीय चिकित्सालय में एक तो चिकित्सकों की कमी है. वहीं बिलासपुर से चिकित्सकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए अभी हाल ही में डॉ. सतपाल जोहले, डॉ. दीपक कुमार व डॉ. हर्षवर्धन सिंह को पदस्थ किया गया है.
वहीं दो अन्य चिकित्सकों के आने की भी संभावना है, लेकिन एसईसीएल का क्वार्टर खाली न होने से इन चिकित्सकों को आवास आबंटित नहीं हो पायी है और उन्हें गेस्ट हाऊस में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर बचे हुए चिकित्सकों को क्वार्टर आबंटित नहीं हुआ तो वे भी ट्रांसफर करवा यहां से चले न जायें.
इस संबंध में एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी एसईसीएल के क्वार्टरों में कब्जा कर बैठे हुए हैं. ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों को क्वार्टर आबंटित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधितों के ऊपर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वे चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

