Chhattisgarh News: छत्तीसगढ की सरकारी वेबसाइट अपडेट नहीं हुई है. 33 की जगह 28 जिले ही दिख रहे और वेबसाइट पर नक्शा भी पुराना है. 5 नए जिलों की घोषणा हुए सालभर से ज्यादा बीत गया है. नवगठित जिलों को अस्तित्व में आए दो महीने होने को है. मगर छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट अभी भी 28 जिले ही बता रही है. वेबसाइट पर राज्य का नक्शा भी 28 जिलों वाला है. 


भूपेश सरकार के अब तक कार्यकाल में 6 नए जिले बने हैं. नवगठित सभी छह जिलों में कामकाज की शुरूआत हो चुकी है. जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए जा चुके हैं. अन्य विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है. नए जिलों के गठन से राजस्व, प्रशासन का काम हो रहा है और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने लगा है. 


1 नवंबर 2000 को नए राज्य गठन की शुरुआत में 16 जिले थे. प्रशासनिक जरूरत देखते हुए साल 2007 में 2 नए जिले नारायणपुर और बीजापुर बनाए गए. 1 जनवरी 2012 को 9 नए जिले सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज का गठन हुआ. 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया गया.




2018 में प्रदेश की सरकार बदली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में 6 नए जिलों का गठन किया. नए जिलों में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (9 सितंबर), मोहला-मानपुर (2 सितंबर), सारंगढ़-बिलाईगढ़ (3 सितंबर), खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (3 सितंबर), सक्ति (9 सितंबर) शामिल हैं.


Durg News: शराब की दुकान को हटाने के लिए बीजेपी पार्षद ने अपनाया अनोखा तरीका, सीएम और विधायक का मुखौटा पहनकर बांटा चरखा


कई जिलों की वेबसाइट नहीं हुई अपडेट


कई जिलों की वेबसाइट में भी नई जानकारियां अपडेट नहीं हैं. सरगुजा संभाग के कमिश्नर बदले जा चुके हैं. वर्तमान में डॉ संजय अलंग सरगुजा संभाग में प्रभारी कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे है. लेकिन सूरजपुर जिले की सरकारी वेबसाइट आईएएस जीआर चुरेंद्र का नाम बता रही है. सूरजपुर में एक एएसपी मधुलिका सिंह हैं, लेकिन वेबसाइट पर हरीश राठौर का नाम चल रहा है.


नगर पुलिस अधीक्षक डीके सिंह ट्रांफसर होकर बलरामपुर जिले में चले गए. लेकिन सूरजपुर की वेबसाइट पर पुराना नाम दिया हुआ है. जशपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट में एसडीएम रवि राही, डिप्टी कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास, नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा का नाम दर्शा रहा है.


डिजिटल इंडिया में घोर लापरवाही सामने


ट्रांसफर के बाद अधिकारी अन्य जगह चले गए हैं. सरगुजा की वेबसाइट पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह हैं, जबकि लंगेह वर्तमान में कोरिया जिले के कलेक्टर हैं. सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी के चक्कर में छत्तीसगढ़ की छवि धूमिल हो रही है. वेबसाइट से गलत जानकारी मिल रही हैं. सरकारी वेबसाइट को अपडेट नहीं करना आज के डिजिटल इंडिया में बेहद ही चिंताजनक बात है.