Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh School Education Department) ने तबादलों पर जारी विवाद के बाद अब नया सिस्टम तैयार किया है. इससे अब शिक्षकों के साथ विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस मामले में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है.
स्कूल शिक्षा मंत्री से हुई थी शिकायत
दरअसल पिछले दो साल से स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर जमकर विवाद की स्थति बनी. ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए पैसे के लेनदेन तक की खबरें सामने आईं. एक बार कांग्रेस के ही कुछ विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की थी. हाल ही में मिली कथित डायरी से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था. जिसमे पुलिस ने पूर्व डीईओ समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है की ट्रांसफर के लिए अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कागजात वाले आवेदन स्वीकार नहीं
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी तबादले अब एनआईसी द्वारा निर्मित वेबसाईट से होंगे. अगर कोई तबादला करवाना चाहता है तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद यदि वे चाहें तो इस आवेदन को प्रिंट करके कागज पर भी भेज सकते हैं. कागजात वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
एनआईसी वेबसाइट से होगा आवेदन
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक तबादलें की एंट्री संचालनालय लोकशिक्षण द्वारा एनआईसी की वेबसाईट पर की जाएगी और उससे निकाले गए प्रिंट को ही फाईल पर लगाकर प्रेषित किया जाएगा. बिना वेबसाइट में एंट्री किए कोई प्रशासनिक तबादला भी नहीं किया जाएगा. तबादला आदेश भी एनआईसी के वेबसाईट के माध्यम से ही जारी होंगे. संबंधित कर्मचारियों के कार्य मुक्ति और नए स्थान पर ज्वाईनिंग भी एनआईसी की वेबसाइट के माध्यम से ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मिले 2,742 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत