अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड का असर दिखने लगा है. संभाग के सभी 6 जिलों में औसत तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया है. जबकि दिसंबर महीने की 12 तारीख को अम्बिकापुर संभाग में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये अनुमान लगाया है कि इस माह के अंत मे अम्बिकापुर का तापमान 4 से 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं छत्तीसगढ के शिमला कहे जाने वाले पहाडी इलाके मैनपाट मे तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.


बलरामपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले मे बीती रात का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, जशपुर जिले का 10.4 , कोरिया जिले का 11.3 और अम्बिकापुर जिले का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सरगुजा मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर से चल रही शीत लहर के कारण 17 दिसंबर की रात तापमान मे गिरावट आई थी. लेकिन दिन भर हवाओ का असर कम रहा .इस कारण आज तापमान लगभग पूरे सम्भाग में बढ़ा है.


उत्तर भारत में एक विक्षोभ के सक्रिय होने से रूक-रूक कर आ रही हवा


मौसम विभाग के वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि एक विक्षोभ अभी भी उत्तर भारत में सक्रिय है जिससे हवा रुक रुक कर आ रही है. विक्षोभ के आज प्रभावहीन होने की संभावना है जिससे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में चल रही शीतलहर का प्रभाव एक दो दिन में उत्तरी छत्तीसगढ (सरगुजा संभाग) तक पहुंच सकता है और तापमान वर्तमान से 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.


क्रिसमस पर मौसम शिमला का करा सकता है एहसास
गौरतलब है कि इस महीने 12 दिसम्बर को अम्बिकापुर मे 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.जो अभी तक संभाग का न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि अगले तीन- चार दिन अभी उत्तर भारत से लगातार शुष्क हवा आती रहेगी.  उत्तर भारत की शीतलहर का व्यापक असर 22से  23 दिसम्बर तक रह सकता है. फिर कुछ विक्षोभों की सक्रियता से तापमान में आंशिक वृद्धि के बाद दिसम्बर के आखिरी  सप्ताह में फिर से तापमान गिरेगा और दिसम्बर अंत मे संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर 4 से 5 डिग्री के स्तर को छू सकता है. वहीं छत्तीसगढ के शिमला कहे जाने वाले पहाडी इलाके मैनपाट मे मैदानी इलाके की तुलना मे तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस कम रहता है. इससे ये उम्मीद है कि क्रिसमस पर यहां का मौसम वास्तव मे शिमला की तरह हो सकता है. इस कारण  सैलानियों की संख्या मे इजाफा होने की उम्मीद है.


मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि इस समय श्रीलंका के दक्षिण में मध्य-पूर्वी बंगाल सागर में एक चक्रवात सक्रिय हो रहा है. हालांकि इसका कोई प्रत्यक्ष प्रभाव मध्य भारत की ओर अभी तक अनुमानित नहीं है परन्तु यदि यह ताकतवर होता है तो दक्षिण भारत को प्रभावित करेगा.


ये भी पढ़ें


UP Police SI & ASI Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI