Environment Day 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 1 जून को एकसाथ पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण(Environment Protection) की शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ में मिशन लाइफ(Mission Life) कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर इन्वायरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के अवसर पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत 1 जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ का कार्यक्रम रखा गया है. लाइफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों को शपथ दिलाई जाएगी. इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है.
एक ही दिन में पांच लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाएंगे. शपथ हिंदी या अंग्रेजी कराया जाएगा. लोग सामूहिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से शपथ लेकर उसका वीडियो और फोटो वॉट्सएप के जरिए सरकार की ओर से जारी नंबर शेयर कर पाएंगे.
जारी किए गए तीन नंबर
प्रशासन की ओर से तीन नंबर 7415781776, 9109028361, 7415796619 जारी किए गए हैं. 1 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वीडियो या फोटो भेजे जा सकेंगे. पूरे, प्रदेश में यदि पांच लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे या फिर रायपुर जिले से शपथ की संख्या डेढ़ लाख से पार होगी, तो यह एक विश्व रिकार्ड बन सकता है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, प्रदेश के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे 1 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लेकर इस महाअभियान में भागीदार बनें.
शपथ इस प्रकार लिया जाएगा
सरकार ने एक शपथ का नोट भी तैयार करवाया है जिसमें लिखा हुआ है, 'मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊगा. मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करूंगा.'
ये भी पढ़ें-