Natu Natu Song Oscar: जहां एक तरफ भारतीय सिनेमा को दो ऑस्कर अवार्ड मिलने की खुशियां पूरे देश में मनाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नाटू-नाटू गाने के पोस्टर को लेकर राजनीति होने लगी है. बीजेपी के इस पोस्टर में राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल का चेहरा लगाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. फेसबुक पर बीजेपी के पेज पर यह पोस्टर है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने फेसबुक साइट में पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एंड द बेस्ट ऑस्कर गोज़ टू "लूटो... लूटो"...


बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना


दरअसल छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में विपक्ष में बैठी बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. चाहे प्रदर्शन के जरिये हो या सोशल साइट्स के जरिये हो. बीजेपी हर तरफ से कांग्रेस की भूपेश सरकार को जनता की विरोधी बताने में लगी हुई है. बीजेपी लगातार आक्रामक मोड में दिखाई दे रही है. पूरे प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटी हुई है. लगातार बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक बैठक ले रही है. 


बीजेपी ने सोशल साइट पर लिखा एंड द बेस्ट ऑक्सर गोज़ टू "लूटो... लूटो"...


बीजेपी ने अपने फेसबुक के छत्तीसगढ़ बीजेपी साइट पर नाटू - नाटू गाने के पोस्टर पर अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर चेहरे की जगह राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा लगाकर गाने के बोल 'नाटू - नाटू' की जगह 'लूटो-लूटो' लिख रखा है. इस पोस्टर पर लोग तरह- तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.


कांग्रेस ने कहा -बीजेपी घबराई हुई है इसलिए कर रही दुष्प्रचार


इधर कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के संरक्षण में अडानी ने जो आर्थिक घोटाला किया है. एलआईसी और एसबीआई जैसे बैंकों के पैसे में घोटाला हुआ है. बंदरबांट किया है. जिसकी जांच की मांग लगातार सदन में और सड़क पर कांग्रेस पार्टी कर रही है. इससे घबराई भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेश के जन हितैषी सरकार की खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. 


कांग्रेस ने कहा -2023 के चुनाव में जनता देगी जवाब


कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि 15 साल रमन सिंह के शासनकाल के दौरान गरीबों की चावल चोरी हुई थी. पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद ने सरकारी अस्पताल में घोटाला किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी रोज झूठ बोलकर जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती है. लेकिन असफल हो रही है. बीजेपी के झूठ का जवाब जनता 2023 में जनता देगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: एक अप्रैल से 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता शुरू, किसे मिलेगा और किसे नहीं? पहले जान लें ये जरूरी शर्तें