Chhattisgarh Elderly Free Treatment in Hospitals: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हर महीने के पहले गुरुवार को बुजुर्गों का फ्री में इलाज (Treatment) होगा. इसके लिए  प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों (Ayurvedic Clinics) और केन्द्रों में सियान जतन क्लीनिक (Siyan Jatan Clinic) का आयोजन किया जाएगा. इन अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की निशुल्क जांच और उपचार किया जा रहा है. बीते गुरुवार को सैकड़ों बुजुर्गों को इसका लाभ मिला है.


आयुर्वेद अस्पतालों में किया जाएगा इलाज 
दरअसल, आयुष संचालनालय ने एक नई पहल की है. इसके जरिए प्रदेश के वृद्धजनों की सेहत की देखभाल के लिए आयुर्वेद के माध्यम से वृद्धावस्था में उत्पन्न होने वाले शारीरिक और मानसिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धों को विशेष ओपीडी और पंचकर्म की सेवाएं दी जाएंगी.आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ विजय साहू ने बताया कि हर महीने के पहले गुरुवार को बुजुर्गों को फ्री इलाज की रणनीति बनाई गई है. इलाज के बाद फॉलोअप भी लिया जाएगा.


इन आयुर्वेदिक अस्पतालों में हो रहा इलाज
प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय, दुर्ग, रायगढ़, बालोद, सरगुजा और बस्तर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, रायपुर, रायगढ़, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और कांकेर जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर्स और रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, जशपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा व कांकेर जिले के 15 जिला अस्पतालों में संचालित आयुष विंग में सियान जतन क्लीनिक आयोजित किए जाएंगे.


बढ़ रही इलाज करवाने वालों की संख्या
गौरतलब है कि, गुरुवार को रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय में आयोजित सियान जतन क्लिनिक में 136 और बिलासपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में 68 बुजुर्गों का उपचार किया गया. दुर्ग जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 60, रायगढ़ जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 65, बालोद जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 90, सरगुजा जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 74 और बस्तर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 41 मरीजों का इलाज किया गया.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: बच्चों की जिद नहीं टाल सके CM भूपेश बघेल, खाया टिफिन का खाना और हेलीकॉप्टर में भी घुमाया


Chhattisgarh News: पशुपालकों से अब गोमूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, जानें क्या है प्लान?