Chhattisgarh News: परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है. परिवहन संबंधी सेवाओं में विस्तार के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना का वादा सीएम भूपेश बघेल ने बीते 26 जनवरी को किया था. सीएम बघेल की घोषणा के बाद इस संबंध में प्रक्रिया शुरू की गई.


परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना और भूमिका पर परिवहन विभाग ने प्रारूप तैयार किया. प्रारूप को अनुमोदित कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जारी आदेश के अनुसार राज्यभर में लगभग एक हजार परिवहन सुविधा केन्द्र पूरे खोले जा सकते हैं. परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना से करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार सृजन की संभावना भी बनेगी.


RTO कार्यलय जाने की जरूरत नही


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2021 को जारी भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक 240(अ) के अनुसार लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र को अधिकृत किया जा सकता है. इस परिकल्पना को रोजगारन्मुखी स्वरूप देने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना का निर्णय लिया गया है. परिवहन सुविधा केन्द्रों में लर्निंग लाइसेंस के अलावा अन्य परिवहन संबंधी सेवा के लिए आवेदन किया जा सकेगा. इससे जहां आमजनता को आसानी से और घर के करीब परिवहन संबंधी सेवाएं उपलब्ध होंगी. वहीं शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. आदेश में परिवहन सुविधा केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है.


Durg News: दुर्ग में मुर्गी पालन की तुलना में बटेर पालन बना फायदे का सौदा, जानिए कैसे तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहीं महिलाएं


एजेंटों के चक्कर में नहीं फंसेंगे लोग


राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना का सबसे बड़ा लाभ आम जनता को होगा. अब तक सही जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग अनाधिकृत एजेंटों से संपर्क कर परिवहन संबंधी सेवा के लिए आवेदन करते रहे हैं. जिससे उन्हें समय अधिक लगने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता रहा है. परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.


1000 परिवहन सुविधा केंद्र खुलेंगे 


छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 1000 परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है और बहुत जल्द अन्य जगहों पर भी परिवहन सुविधा केंद्र खुल जाएगा. आम जनता को सुविधा मिलने के साथ लगभग 5000 से अधिक शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. 


Bijapur IED Bomb: बीजापुर जिले में नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने 6 किलो वजनी IED बम किया डिफ्यूज