Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का खुलासा किया है. बस्तर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ में काफी कुछ सूराग पुलिस को हाथ लगने की बात कही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि फर्जी अकाउंट के माध्यम से करोड़ों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.


उन्होंने बताया कि अब तक की हुई जांच में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है वहीं इन फर्जी अकाउंट खंगालने पर दुबई के साथ देश के अन्य बड़े शहरों में भी फर्जी अकाउंट खोलने की जानकारी का खुलासा हुआ है, जिसकी जांच बस्तर पुलिस के द्वारा की जा रही है.


बस्तर के एक युवा के बैंक अकाउंट से हुआ खुलासा


बस्तर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि फर्जी तरीके से लोगों के बैंक खाते खुलवाने और फिर इन खातों के माध्यम से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन दुबई सहित देश-विदेश के कई खातों में होने की जानकारी पुलिस को लगी है, पुलिस ने रवि यादव नाम के शख्स को पहले पकड़ा और जिसने इसका खुलासा किया कि बस्तर के ऐसे कई युवा हैं जिनके बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा रहा है, और यह ट्रांजेक्शन हजारों और लाखों रुपए में किया जा रहा है, जिसके बाद इस पूरे मामले की छानबीन की गई और पुलिस ने कोंडागांव और जगदलपुर के 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया.


 ASP ने बताया कि यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग या ऑनलाइन सट्टे से जुड़ रहा है और इस मामले में बारीकी से जांच चल रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने कोंडा गांव के कारोबारी गौरव संचेती, जगदलपुर में रहने वाले चंदन शेट्टी और विनोद बघेल को अपने हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह तीनों अलग-अलग लोगों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाते थे और इन अकाउंट के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर रहे थे.


जिन लोगों के नाम से बैंक एकाऊंट खोला गया था उन्हें भी ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की रकम 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हो सकती है, फिलहाल यह जांच का विषय है और बस्तर पुलिस पूरी टीम के साथ इस ऑनलाइन मनी लांड्रिंग या ऑनलाइन सट्टा  व्यापार का पता लगाने में जुट गई है.


वहीं जांच में यह भी पता चला है कि कुछ पैसे विदेशी अकाउंट में भी भेजे गए हैं और यह विदेशी अकाउंट दुबई के हैं. ASP का कहना है कि इस मामले के तार दुबई सहित कई देशों से जुड़े हैं और देश के बड़े शहरों के कई बड़े कारोबारी भी इस खेल में शामिल है.


अब तक 3 कारोबारियों को पुलिस ने किया  गिरफ्तार


बस्तर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि लाखों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुए हैं, ऐसे में अब पुलिस अलग-अलग खातों की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसों के ट्रांजेक्शन का खेल कब से चल रहा था और अब तक कितने रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है.


पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन मनी लांड्रिंग या फिर ऑनलाइन सट्टे के लिए ही किया जाता है. आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की बात ASP निवेदिता पॉल ने कही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बीजापुर में DRG के जवानों पर ग्रामीणों ने लगाया दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप, आईजी ने घटना पर दिया ये बड़ा बयान