Chhattisgarh Online Fraud: पहले बैंक से पैसे उड़ाये हजारों रुपये, फिर मैसेज भेज कर कहा- दो अकाउंट छोड़ दिया है
Chhattisgarh Online Fraud: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन फ्रॉड कर हजारों रुपये की सेंध लगाने के बाद बदमाश ने मैसेज भी किया.
Cyber Crime In Chhattisgarh: साइबर ठगी करने वाले गैंग की सक्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इनको अपराध करने पर पुलिस का कोई भय नहीं है. इंटरनेट के जाल में लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे घर बैठे-बैठे बैंक अकाउंट से उड़ा दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तो एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल ठग ने एक पत्रकार के बैंक अकाउंट से पैसे ऑनलाइन पार कर दिया और बाद में मैसेज भेज कर ये भी कहा कि आपके दो बैंक के खाते हमने छोड़ दिया है.
ठगी का अजीबो गरीब मामला सामने आए
दरअसल 24 दिसंबर को रायपुर की महिला पत्रकार ने गूगल सर्च कर कूरियर वाले से 0754101109 पर कॉन्टैक्ट किया था. इसके कुछ देर बाद ठग ने दूसरे नंबर से कॉल किया. ठग ने कहा कि आपका कूरियर 24 घंटे के अंदर पहुंच जाएगा, इसके लिए आपको दो रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. ठग ने भुगतान के लिए एक ऑनलाइन लिंक भेजा तब पत्रकार ने यूपीआई के माध्यम से दो रुपए का भुगतान कर दिया. इसके 24 घंटे बाद यानी 25 दिसंबर की दोपहर महिला पत्रकार के एसबीआई खाते से 50 हजार 460 रुपए कट गए. इसके बाद तो हद तब हो गई जब ठग ने मैसेज किया. उसने लिखा मैंने एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक का बैलेंस छोड़ दिया है.
पुलिस की सक्रिय से 23 हजार रुपए बचे
महिला पत्रकार ने इस मामले की टिकरापारा थाने में शिकायत की है. पत्रकार ने बताया कि धोखधड़ी को लेकर जिस नंबर से कॉल आया था सब कुछ थाने में शिकायत कर दी है. इसके बाद साइबर पुलिस से संपर्क किया. साइबर पुलिस ने ठगी के मामले में तुरंत एक्शन लिया है. साइबर पुलिस ने 23 हजार रुपए अकाउंट में होल्ड कर लिया है. एक बैंकिंग प्रक्रिया के बाद ये रकम मिल जाएगी. वहीं पुलिस पैसे रिकवरी के साथ ठगों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: