Chhattisgarh Online Services: छत्तीसगढ़ में 27 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी बाधित, इन एप्लीकेशन पर पड़ेगा असर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल भुगतान प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए 27 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी. एटीपी, सीएससी, मोर बिजली ऐप समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी.
Chhattisgarh Online Services Remain Closed: अगर आप ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), ऑनलाइन बिल पेमेंट, पे प्वाइंट, मोर बिजली ऐप, पॉवर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, केंद्रीय कॉल सेंटर, बिडिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते है, तो यह खबर आपके काम की है. लोगों को ऑनलाइन कार्यों के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (CSPDCL) पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था को बेहतर निगरानी और उपभोक्ता सेवाओं के लिए अपने व्यापक और सुदृण नेटवर्क को लगातार उन्नत करती रही है.
कई एप्लीकेशन होंगे प्रभावित
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के केंद्रीयकृत डाटा सेंटर के अपग्रेड का कार्य आगामी 27 जनवरी शाम 6 बजे से अगले दो दिनों तक किया जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में विद्युत कंपनी उपभोक्ता सेवा से जुड़ी और दूसरी अन्य ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी. सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने बताया कि 27 जनवरी की शाम 6 बजे से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क उन्नयन कार्य किया जाएगा. इस दौरान कंपनी की ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), ऑनलाइन बिल पेमेंट, पे प्वाइंट, मोर बिजली ऐप, पॉवर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, केंद्रीय कॉल सेंटर, बिडिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी.
उपभोक्ताओं की सुविधा का रखा गया ध्यान
मनोज खरे ने आगे बताया कि नेटवर्क उन्नयन के लिए विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखा गया है. आम उपभोक्ता परेशान ना हो इसलिए छुट्टी के दिनों में उन्नयन कार्य संपादित किया जा रहा है. बिजली बिल भुगतान के लिए प्रदेशभर में निर्धारित अंतिम तिथि के बाद ही इस कार्य को किया जा रहा है. इसके अलावा बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित वितरण केंद्रों और स्थानीय स्तर पर निर्धारित कार्यालयों पर संपर्क किया जा सकेगा.