Chhattisgarh: कलेक्टर के आदेश के बाद महतारी हुंकार रैली पर संशय, भड़के बीजेपी नेताओं ने कही ये बात
बिलासपुर में 11 नवंबर को बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा महतारी हुंकार रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में प्रदेश भर की बीजेपी मोर्चा की कार्यकर्ता भगत सिंह चौक दयालबंद में एकजुट होंगी.
Mahatari Hunkar Rally: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 11 नवंबर को बीजेपी महिला मोर्चा के बैनर तले महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन और बीजेपी के बीच तकरार की स्थिति निर्मित हो गई है. दरअसल, बिलासपुर बीजेपी अध्यक्ष ने 20 अक्टूबर को कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी है, लेकिन जिला बीजेपी की अनुमति संबंधी पत्र के पहले ही कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने 18 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर उक्त मार्ग को रैली, जुलूस, सभा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. कलेक्टर के आदेश और कई जगहों पर रैली व जुलूस के लिए दो माह तक बैन करने से टकराव की स्थिति बनने लगी है.
महिला मोर्चा के प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली व सभा आयोजन को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे समय में कलेक्टर द्वारा शहर के अंदर रैली, जुलूस, धरना एवं विरोध प्रदर्शन के लिए शहर के कुछ मार्गों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस मसले को लेकर अब बीजेपी नेता प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर हो गए है.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई इमरजेंसी लागू नहीं है और न ही कांग्रेस में बीजेपी की रैली रोकने का दम है. संविधान में प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का सबको हक है. सरकार की कमी और जनविरोधी कामों को आईना दिखाना विपक्ष का काम है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में इतना दम नहीं है कि वे बीजेपी के आंदोलन को रोक लें.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने नक्सलियों के वार्षिक बजट को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नक्सलियों ने 10 दिन पहले अपना वार्षिक बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने सालभर में 35 लाख वसूली करने और 29 लाख रुपए खर्च करने का ब्यौरा दिया है. राज्य में सरकार की तरह नक्सलवाद बजट पेश कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर नक्सलवाद कम होता और नक्सली घटना में कमी आती तो नक्सलियों में इतनी हिमाकत नहीं होती कि वे सरकार के सामने बजट पेश करते.
बता दें कि, बिलासपुर जिले में 11 नवंबर को बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा रहे महतारी हुंकार रैली को लेकर जिला बीजेपी की तैयारी पहले से चल रही है. रैली के लिए जो रूट चार्ट बना है, उसपर नजर डालें तो प्रदेशभर की मोर्चा की कार्यकर्ता भगत सिंह चौक दयालबंद में एकजुट होंगी. यहीं से रैली निकाल कर जूना बिलासपुर, गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए नेहरू चौक पहुंचेगी. रैली यहीं आकर सभा में तब्दील हो जाएगी. इसको कार्यक्रम को लेकर जिला बीजेपी ने कलेक्टर सौरभ कुमार को पत्र लिखकर नेहरू चौक में सभा करने की अनुमति मांगी है.लेकिन कलेक्टर के एक आदेश के बाद रैली को लेकर गतिरोध बना हुआ है.
ये है कलेक्टर का आदेश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने 18 अक्टूबर को आदेश जारी कर शहर के अंदर रैली, जुलूस, धरना एवं विरोध प्रदर्शन के लिए शहर के कुछ मार्गों पर प्रतिबंध लगाया है. बिलासपुर शहर अंतर्गत रैली, जुलूस, मुख्य मार्ग व बाजार से निकाले जाने पर आए दिन आवागमन की असुविधा के साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहती है.
इन मार्गों को किया गया प्रतिबंधित
बिलासपुर शहर के भीतर आवागमन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से नेहरू चौक से लेकर देवकीनंदन स्कूल, सदर बाजार, गोलबाजार, जवाली पुल चौक होते हुए गांधी चौक तक, मुंगेली नाका से नेहरू चौक तक, नेहरू चौक को धरना प्रदर्शन के लिए, नेहरू चौक से लेकर जरहाभाठा मंदिर चौक तक, नेहरू चौक से लेकर महामाया चौक, पुराना अरपा पुल से होते हुए देवकीनंदन चौक तक, पुराना बस स्टैंड से तेली पारा होते हुए कोतवाली चौक तक, पुराना बस स्टैंड से शिव टॉकीज चौक होते हुए गांधी चौक तक के मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है. इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली, शोभायात्रा, जुलूस, अन्य प्रकार के प्रदर्शन, धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आदेश तिथि से आगामी दो महीने तक के लिए प्रभावशील रहेगा.
28 अक्टूबर को कोर ग्रुप की बैठक
वहीं अब बीजेपी रणनीतिकारों ने त्यौहार के बाद 28 अक्टूबर को बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश का प्रतिकार करने के साथ ही हुंकार रैली के रूट चार्ट को अंतिम रूप देंगे. बैठक में महिला हुंकार रैली को लेकर समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा, वाहनों की पार्किंग, भोजन की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर दिग्गज चर्चा करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि महिला हुंकार रैली का कार्यक्रम पहले से ही तय है. रैली का रूट चार्ट क्या होगा और सभा कहां करेंगे जिला कोर ग्रुप की बैठक में तय की जाएगी.
बिलासपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा महिला मोर्चा का आंदोलन पूर्व निर्धारित है.तिथि भी तय कर दी गई है.11 नवंबर को बिलासपुर में हुंकार रैली और सभा होनी है.जिला कोर ग्रुप की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें:
Balrampur: बलरामपुर में जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, ग्रामीण कुएं का पानी पीने को मजबूर