Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का बना नया रिकॉर्ड, सीएम बघेल ने कम दिनों में बड़ी उपलब्धि के लिए दी बधाई
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 75 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है. सीएम बघेल ने कम समय में ही शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित ढंग से धान खरीदी होने पर राज्य के किसानों को बधाई दी है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का बना नया रिकॉर्ड, सीएम बघेल ने कम दिनों में बड़ी उपलब्धि के लिए दी बधाई Chhattisgarh paddy procurement in crossed 75 lakh metric tonnes CM BHUPESH Baghel congratulated farmers ann Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का बना नया रिकॉर्ड, सीएम बघेल ने कम दिनों में बड़ी उपलब्धि के लिए दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/4b049120a0a051b6d670418347305f031672318171699340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paddy Procurement In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चल रही धान खरीदी के अंतर्गत राज्य सरकार ने दावा किया है कि 28 दिसंबर तक राज्य में 75 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है. जबकि धान खरीदी की यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी. सरकार ने इस साल 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़कर 24 लाख 95 हजार हो जाने के बावजूद राज्य शासन ने कम दिनों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
वर्ष 2017-18 में 12 लाख 06 हजार किसानों से कुल 56 लाख 88 हजार मीट्रिक टन धान की ही खरीदी हो पाई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कम समय में ही शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से 75 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी होने पर राज्य के किसानों को बधाई दी है.
धान खरीदी में हर साल नया रिकॉर्ड बन रहा है
आपको बता दे कि साल 2017 की तुलना में धान के रकबे, किसानों की संख्या और उत्पादकता में भारी वृद्धि होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में हर साल धान खरीदी का नया रिकार्ड कायम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए राज्य सरकार ने जहां कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करते हुए, धान का तेजी से उठाव सुनिश्चित किया है. वहीं धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 2614 कर दी है. इसके अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की नयी शाखाएं खुलवाने के लिए तेजी से पहल की है. ताकि किसानों को धान खरीदी सहित सीधे लाभ पहुंचाने वाली शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.
अब तक किसानों को 15 हजार 582 करोड रुपए का हो चुका है भुगतान
इस साल छत्तीसगढ़ में 02 लाख 27 हजार नये किसानों ने धान विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है. धान का कुल पंजीकृत रकबा बढ़कर 32 लाख 8 हजार हेक्टेयर हो चुका है. 28 दिसंबर तक खरीदे गए धान के एवज में किसानों को 15 हजार 582 करोड़ 51 लाख रुपए मार्कफेड द्वारा अपेक्स बैंक को जारी किए जा चुके थे. 28 दिसंबर तक 59 लाख 82 हजार 017 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया जा चुका था.
जबकि डीओ से 48 लाख 63 हजार 515 मीटरिक टन धान का उठाव किया जा चुका था. टोकन की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी टोकन जारी किए गए. 28 दिसंबर तक कुल 20,51,882 टोकन जारी किए जा चुके थे. इनमें से 4,07,129 टोकन एप के माध्यम से जारी किए गए.
छत्तीसगढ़ में लगातार किसानों की संख्या, धान का रकबा और उत्पादन हो रही है वृद्धि
प्रदेश में वर्ष 2018-19 में राज्य शासन ने 80 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी. तब किसानों को समर्थन मूल्य के साथ-साथ 750 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का भी भुगतान किया गया था. इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत करते हुए किसानों के लिए समर्थन मूल्य के अलावा फसलों पर इनपुट सब्सिडी का प्रावधान किया गया.
वर्ष 2019-20 में 84 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2020-21 में 92 लाख मीट्रिक टन और 2021-22 में 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. वर्ष 2019 में 18 लाख 43 हजार, वर्ष 2020 में 20 लाख 59 हजार तथा 2021 में 26 लाख 21 हजार किसानों ने धान बेचा था. राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू होने के बाद किसानों की संख्या, धान के रकबे और धान के उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)