Chhattisgarh: धान खरीद में बिचौलियों की छुट्टी! किसानों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें तारीख
Korba Paddy Sale: धान खरीद के समय किसानों को फसल की वाजिब कीमत दिलाने और बिचौलियों को रोकने के लिए, बायोमेट्रिक सेवा की शुरु की गई है. इसके लिए जिला नोडल अधिकारी ने रजिस्ट्रेशन डेट का एलान कर दिया है.
![Chhattisgarh: धान खरीद में बिचौलियों की छुट्टी! किसानों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें तारीख Chhattisgarh Paddy Procurement Korba Farmers have get Biometric Sale Paddy Crop Paddy sale registration date ann Chhattisgarh: धान खरीद में बिचौलियों की छुट्टी! किसानों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/c8ce26925d8b5ebd32e76713b13838bc1692967301183651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korba Paddy Sale Registration: छत्तीसगढ़ में किसान धान के फसल की रोपाई और बुवाई में लगे हुए हैं. वहीं धान खरीदी को लेकर विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार धान खरीदी को लेकर विभाग ने अहम बदलाव किया है. जिसके तहत किसान पहली बार फिंगरप्रिंट के जरिए धान विक्रय करेंगे यानि उंगलियों के निशान से उनकी पहचान सुनिश्चित होगी, उसके बाद ही धान समिति में क्रय किया जा सकेगा. धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और कसावट लाने की मंशा से यह नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है.
पिछले साल मुकाबले इस बार धान खरीदी कुछ अलग तरह से होगी. कोरबा जिले में समर्थन मूल्य पर होने वाली धान की खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए, इस साल किसानों की पहचान बायोमेट्रिक्स के जरिये की जायेगी. अब तक राशन दुकानों में ही राशन लेने के लिए नॉमिनी बनाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन अब उसी तर्ज पर धान खरीदी में भी यह सुविधा लागू की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल धान की ज्यादा खरीदी की संभावना जताई जा रही है. इसी को देखते हुए धान बेचने पहुंच रहे किसानों का मौके पर ही फिंगर प्रिंट लिया जायेगा.
बेचने आने वाले किसानों का मौके पर ही फिंगर प्रिंट लिया जाएगा.
बिचौलियों को रोकने के लिए लागू की जा रही ये व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक धान की फसल पर टिकी होती है. यदि किसान स्वयं खरीदी केंद्र जाकर धान नहीं बेच सकता, तो वह नॉमिनी द्वारा खरीदी केंद्र में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के आधार पर धान बेच सकता है. यदि इस आधार पर धान बेचने में कठिनाई होती है तो ट्रस्टेड पर्सन द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये धान बेचा जा सकेगा. अब तक बिचौलियों द्वारा किसानों का धान बेचने की शिकायतों के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की जा रही है.
बुजुर्ग किसान घर बैठे ऐसे बेच सकते हैं फसल
कई वृद्ध किसानों का बायो मेट्रिक्स निशान नहीं आता. ऐसे में उन्हें नॉमिनी बनाने की सुविधा दी जा रही है. जो नॉमिनी नहीं बनाएंगे वे ट्रस्टेड पर्सन (विश्वसनीय व्यक्ति) की मदद से भी अपनी उपज बेच सकेंगे. किसान यदि खरीदी केंद्र जाकर धान नहीं बेच सकता तो वह अपने मां, पिता, पति, पत्नी, पुत्र, दामाद, बेटी, बहू, सगे भाई, बहन और अन्य करीबी रिश्तेदार को नॉमिनी बना सकता है. इसके अलावा वह किसी को भी नॉमिनी नियुक्त नहीं कर सकेगा. किसान विश्वसनीय व्यक्ति द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कर धान बेच सकता है. एक खरीदी केंद्र में एक से अधिक विश्वसनीय व्यक्ति हो सकता है. विश्वसनीय व्यक्ति उस सहकारी समिति का नहीं होगा. कलेक्टर द्वारा नामांकित अधिकारी मसलन सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, खरीदी केंद्र का नोडल अधिकारी आदि में से कोई भी विश्वसनीय व्यक्ति हो सकता है.
अभी समितियों में किसानों के आधार नंबर लिंक कर डाटा तैयार किया जा रहा है, जिसमें पहले से ही किसानों के बायोमेट्रिक रिकार्ड दर्ज होते हैं. खरीदी के वक्त इसी रिकार्ड से मिलान कर खरीदी की जाएगी. इस सुविधा के लागू होने से धान खरीदी में होने वाली गड़बड़ी में काफी हद तक रोक लगने की संभावना जताई जा रही है. अब वही किसान धान बेच सकेंगे जो धान उगाएंगे या फिर उनके द्वारा तय व्यक्ति धान की बिक्री कर सकेंगे. हालांकि पहले से पंजीकृत किसानों को सहकारी समिति द्वारा सॉफ्टवेयर के लॉगिन में मैन्युअली कैरी फारवर्ड किया जाएगा.
इस डेट से किसान करा सकेंगे पंजीयन
इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोरबा क्षेत्र के जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी ने बताया कि, नए पंजीयन और पंजीयन में संशोधन के लिए किसानों को जरूरी दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका बी-1, आधार नंबर, पासबुक की छायाप्रति आदि अपनी सहकारी समिति में जमा करानी होगी. दस्तावेजों के परीक्षण और सत्यापन के बाद सहकारी समिति द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों का पंजीयन किया जाएगा. पंजीयन में संशोधन के लिए 30 सितंबर तक समिति में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा. नए पंजीयन और पंजीकृत फसल या रकबे में संशोधन का काम 31 अक्टूबर तक पूरा करना होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)